मुजफ्फरपुर में एक प्रयास मंच के द्वारा मैट्रिक परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र निशुल्क पहुंचाया गया। मंच के संस्थापक संजय रजक ने कहा कि मुजफ्फरपुर में स्मार्ट सिटी निर्माण के लिए जगह-जगह सड़क काटी गई है। जिस कारण से पिछले दिनों शहर में हुए इंटर परीक्षा के दौरान बच्चो को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा था।

कुछ बच्चे गड्ढे मे गिर गए, कुछ बच्चे जाम मे फंसे रह गए। जिससे उनकी परीक्षा छुट गई। मैट्रिक के परीक्षार्थियों के साथ ऐसी घटना ना घटे इसके लिए एक प्रयास किया गया है। जहां मैट्रिक की परीक्षा दे रहे बच्चों को केंद्र तक निशुल्क पहुंचाया गया और आगे भी पहुंचाया जाता रहेगा।
आगे उन्होंने कहा कि अगर जो बच्चे जाम मे फसे हुए या लेट हो गए वो फोन करे उन बच्चों को निशुल्क परीक्षा केंद्र तक पहुँचाया जायेगा. साथ ही संजय रजक ने अपने मंच के माध्यम से सभी लोग अपील किया कि ऐसी कोई बच्चे हैं जो जाम मे फंसे हैं या फिर लेट हो गए हैं तो वो फोन कर सकते हैं, या खुद उनको सपोर्ट कर उनका परीक्षा केंद्र तक पहुंचा दे ताकि बच्चे का परीक्षा ना छूटे हैं और सब बच्चे पढ़े, सब बच्चे आगे बढ़े।

.