मुजफ्फरपुर: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के महागठबंधन से अलग होकर एनडीए के साथ जाने के बाद नेता प्रतिपक्ष और पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव आज से जन विश्वास यात्रा पर निकल रहे हैं. यात्रा के दौरान वे जनता के बीच जाकर लोकसभा चुनाव अभियान का आगाज करेंगे. यात्रा की शुरुआत मुजफ्फरपुर के कुढ़नी प्रखंड से हो रही है, जहां वह महागठबंधन सरकार की उपलब्धियां गिनाने के साथ-साथ एनडीए के खिलाफ हुंकार भी भरेंगे.

जनमत को पैर की जूती समझते हैं सीएम
वहीं, जन विश्वास यात्रा पर निकलने से पहले तेजस्वी यादव ने घर में पूजा-अर्चना की और माता-पिता से आशीर्वाद लिया. इस दौरान नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पास न कोई विजन है और न ही गठबंधन बदलने का कोई कारण है. उन्होंने कहा कि सीएम जनमत को अपने पैर की जूती समझते हैं, जनता उन्हें इसका जवाब जरूर देगी.
लालू की जनता से समर्थन की अपील
पटना में यात्रा पर निकलने से पहले उनके पिता और आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने कहा, ‘पूरा आशीर्वाद है. बहुत काम किया है, आगे भी काम करेगा. जनता से मेरी अपील है कि इसके मनोबल को ऊंचा करें.

बिहार की जनता हमारे साथ
वहीं पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने कहा, ‘पिछली बार भी उन्होंने नीतीश कुमार पलटी ने मारी थी, तब वे खुद ही आए थे. हमने नहीं बुलाया था. जांच होने दीजिए, 25 साल से हमारे ऊपर जांच हो रही है लेकिन कहां कोई नई बात निकल कर आ रही है. हमारे साथ देश और बिहार की जनता है.’
कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाने में जुटे नेता
मुजफ्फरपुर के राजद जिलाध्यक्ष रमेश गुप्ता ने कहा कि तेजस्वी यादव 10 बजे एनएच 77 से सटे सकरी सरैया मोड़ स्थित मैदान में आमसभा करेंगे. इस दौरान कार्यकर्ताओं व समर्थकों का भारी जमावड़ा होगा. कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाने के लिए विधायक से लेकर तमाम बड़े नेताओं ने सोमवार को गांव-गांव में जाकर अभियान चलाया.
