बापूधाम में तेजस्वी यादव ने भड़ी हुंकार, बोले- ”जनता की लड़ाई को लड़ने के लिए जनता के बीच आये हैं”

मोतिहारी. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा है कि आज हम जनता की लड़ाई को लड़ने के लिए जनता के बीच आये हैं. जरूरत पड़ी तो आपलोगों के लिये जान भी दे देंगे. 17 महीने की सरकार ने जनता से किए वादे को पूरा करने का काम किया है. 2020 के चुनाव में किए वादे को पूरा करने का काम किया है. जन विश्वास यात्रा के दौरान दूसरे दिन मोतिहारी में जन सभा को संबोधित करते हुए तेजस्वी ने ये बाते कहीं.

तेजस्वी यादव इन दिनों बिहार में जन विश्वास यात्रा पर हैं

बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम ने कहा कि शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य विभाग सहित विभिन्न विभागों की रिक्तियों को निकलवाने का काम किया है. जाति आधारित गणना को हमलोगों ने कराने का काम किया है. गरीब परिवार को चिन्हित करने का काम किया है हमारी सरकार ने. हम सत्ता में थे तो बिहार के लिए आईटी पॉलिसी और पर्यटन पॉलिसी को बनाया.

हमने हर विभाग में बेहतर करने का काम किया है. हमलोगों ने जो काम किया है सभी जानते हैं. चाचा आखिर क्यों पलट गये वही जानते हैं. तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार पर तंज कसते हुए कहा कि हमारे चाचा को बीजेपी ने हाईजैक करने का काम किया है. नीतीश कुमार ने साढ़े तीन साल में तीन बार शपथ ली है. आजकल वो लोग भी बोल रहे हैं कि सभी नौकरी उन लोगों ने देने का काम किया था. हमने डिप्टी सीएम रहते हुए पांच लाख नौकरियां दी हैं.

तेजस्वी यादव ने कहा कि अगर हमको पूरी तरह मौका मिला तो सभी बेरोजगारों को नौकरी देंगे. हमारे चाचा पुराने ख़यालात के हैं. इस बार की लड़ाई 17 महीने और 17 साल की होगी. नियोजित शिक्षकों को भी सरकारी राज्यकर्मी का दर्जा देने का फ़ैसला हमने ही लिया था. हमारी पार्टी माय समीकरण की नहीं बल्कि बाप की पार्टी है. यह पार्टी माय बाप की पार्टी है.

तेजस्वी ने कहा कि बीजेपी के मोदी जी क्या यह गारंटी देंगे कि वर्तमान की सरकार फिर पलटी नहीं मारेगी. .चंपारण के विकास के लिए हमने बेहतर काम किया है. हमने स्वास्थ्य विभाग के लिए कई काम किया साथ ही सड़क, गन्ना सहित कई योजना का लाभ चम्पारण के लोगों को दिया है. जल्द ही पटना में
बड़ी रैली कराने का ऐलान भी तेजस्वी यादव ने किया.

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Discover more from Muzaffarpur News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading