चुनाव आयोग का एलान; सभी राजनीतिक दलों को दी जाएगी ईवीएम की जानकारी, ऐसे होगा प्रचार

बिहार : लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर निर्वाचन आयोग ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। बुधवार को राष्ट्रीय निर्वाचन आयोग की टीम पटना पहुंची। पटना में चुनाव को लेकर समीक्षा की गई। समीक्षा के बाद मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि बिहार में वोटिंग का औसत राष्ट्रीय औसत से कम रहा है, जबकि बिहार एक जागरूक राज्य है। अब चुनाव आयोग ने यहां वोटिंग प्रतिशत को बढ़ाने का फैसला लिया है। मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने बताया कि बिहार में 7.64 करोड़ मतदाता हैं, जिनमें 4 करोड़ पुरुष और 3.6 करोड़ महिलाएं हैं। 21,680 मतदाता 100 साल से अधिक उम्र के हैं। 9.26 लाखों पहली बार के मतदाता हैं।

Why Election Commission's FAQs on EVM-VVPATs Don't Clear Cloud of Suspicion  Over Electoral Process

मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा, “मैं लोगों से अपील करता हूं कि वे बिना किसी डर के वोट करने जाएं… हमने विभिन्न राष्ट्रीय और राज्य स्तर की पार्टियों के साथ बैठकें कीं और उनके पास कुछ मुद्दे हैं और हमारे लिए सुझाव।” मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा कि इस बार ईवीएम की सारी जानकारी राजनीतिक दलों को दी जाएगी। राजनीतिक दलों को हर मूवमेंट की जानकारी होगी।

5 की जगह 14 गाड़ियों का इस्तेमाल कर सकेंगे उम्मीदवार

उम्मीदवारों को प्रचार करने पर भी निर्वाचन आयोग ने अपडेट दिया है। उम्मीदवार को अब प्रचार करने के लिए 5 की जगह 14 गाड़ियों की सुविधा होगी। इसी के साथ निर्वाचन आयोग की नजर उम्मीदवार के खर्च पर भी होगी। चुनाव आयोग ने सभी अधिकारियों को चुनाव में होने वाले खर्च पर नजर बनाए रखने के निर्देश दिए हैं।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Discover more from Muzaffarpur News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading