तेजस्वी के बाद अब तेज प्रताप ने भी विरोधियों के खिलाफ खोला मोर्चा, विपक्षी पर साधा निशाना

लोकसभा चुनाव को देखते हुए बिहार में इन दिनों सियासी हलचल तेज है। चुनाव प्रचार को लेकर राहुल गांधी की तर्ज तेजस्वी यादव ने भी अपनी यात्रा शुरू कर दी। इसके तहत, वह बिहार में तमाम जगहों पर जाकर लोगों को संबोधित कर रहे हैं। इन दिनों तेजस्वी यादव अपनी इस यात्रा को लेकर काफी व्यस्त चल रहे हैं। उधर, उनके बड़े भाई तेज प्रताप यादव ने भी मोर्चा खोल दिया है। उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपना एक वीडियो शेयर किया है। इसके साथ उन्होंने लिखा कि जनता का आशीर्वाद यूँ ही नहीं मिल जाता है, जनता के विश्वास पर खरा उतरना पड़ता है। इस पोस्ट से यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि तेज प्रताप ने एनडीए सरकार पर हमला बोला है।

bihar breaking news tej pratap yadav big announcement resigned from rjd -  लालू प्रसाद के बड़े बेटे तेजप्रताप ने किया ऐलान, पिता से मिलकर RJD से दे  दूंगा इस्तीफा, बिहार न्यूज

मोतिहारी और पश्चिम चंपारण पहुंचे थे तेजस्वी यादव

गौरतलब है कि तेजस्वी यादव ने बुधवार को जन विश्वास यात्रा के तहत मोतिहारी और पश्चिम चंपारण के लौरिया में आयोजित सभाओं को संबोधित किया। पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री विधानसभा भंग कर एक साथ लोकसभा और विधानसभा का चुनाव कराना चाहते हैं।

उन्होंने कहा कि बात-बात में चुनाव। क्या चुनाव मजाक है? पांच साल के लिए चुनाव हुआ है। पांच साल सरकार चलनी चाहिए। चुनौती देता हूं, अगर विधानसभा भंग हुआ तो दोनों को हराएंगे। ये लोग भगवान जी की बात करते हैं। वे भी तभी खुश होंगे, जब जनता खुश रहेगी। हिंदू-मुसलमान की राजनीति करने वालों को सबक सिखाना है।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Discover more from Muzaffarpur News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading