स्वास्थ्य विभाग एवं उनकी सहयोगी संस्था पिरामल स्वास्थ्य, पी सी आई के द्वारा आर डी एस कॉलेज मुजफ्फरपुर में एन एस एस के सहयोग से सभी छात्र एवं छात्राओं को फाइलेरिया से बचाव हेतु बूथ लगा कर दवा खिलाया गया।

जिसमें सभी छात्र एवं छात्राओं के साथ कॉलेज के प्राचार्य ने भी फाइलेरिया उन्मूलन के लिए जागरूकता का शपथ लिया। इस दौरान कॉलेज की प्राचार्या डा.अमिता शर्मा, एन एस एस प्रोग्राम ऑफिसर डा पयोली, प्रो राजीव कुमार, डा अनुराधा कुमारी, प्रो नीलम पाण्डेय, डा मीनू,शैलेंद्र चौधरी के साथ पिरामल स्वस्थ्य से प्लानिंग ऑफिसर पवन कुमार लाल तथा पी सी आई के डी एम सी अमित कुमार सहित अन्य गणमान्य उपस्थित रहें।


