पटना. बिहार में एनडीए की सरकार बनने के बाद PM नरेंद्र मोदी पहली बार अलग-अलग जगहों पर जनसभा करने पहुंचे. औरंगाबाद और बेगूसराय में उन्होंने सभा को संबोधित किया लेकिन इस दौरान मंच पर PM के साथ उनके हनुमान कहा जाने वाला शख्स नहीं दिखा. जी हां हम बात कर रहे हैं चिराग पासवान की. पीएम की सभा में राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस और सांसद प्रिंस राज नजर आए, लेकिन मोदी के हनुमान कहे जाने वाले चिराग पासवान दोनों सभाओं में कहीं नजर नहीं आए.

दोनों सभाओं में चिराग की गैरमौजूदगी ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं. सूत्रों के अनुसार चिराग पासवान को दोनों सभाओं का निमंत्रण नहीं मिला था. इस मामले में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष राजू तिवारी ने कहा कि बिहार में हुई दोनों सभाओं का निमंत्रण चिराग पासवान को मिला या नहीं, ये वही बता पाएंगे. चिराग की BJP से नाराज के सवाल पर उन्होंने कहा कि बीजेपी से कोई नाराजगी नहीं है चिराग पासवान उस दौरान किसी कार्यक्रम में व्यस्त होने के कारण दोनों सभाओं में शामिल नहीं हो पाए.

राजू तिवारी ने कहा कि यह बात अलग है कि वो नीतीश कुमार की नीतियों के खिलाफ थे लेकिन अब बिहार में NDA की सरकार बन गई है और गठबंधन धर्म का हम पालन करते हैं. राजू तिवारी ने कहा कि हमारी पार्टी लोक जनशक्ति राम विलास को कितनी सीटें लोकसभा चुनाव में मिलेगी, ये जल्द ही साफ हो जाएगा. आने वाले दो तीन दिनों में कितनी सीटें और कौन कौन सी सीट हमें मिलेगी, इस पर बातचीत होगी.

चिराग पासवान की पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष राजू तिवारी ने कहा कि हाजीपुर सीट हमारी ही होगी ये साफ है. इसके साथ ही साथ और कौन कौन सी सीटों से हमारी पार्टी के उम्मीदवार चुनाव लड़ेंगे, इस पर भी आने वाले दो तीन दिनों में तस्वीर साफ़ हो जाएगी.