बिहार में आज नीतीश कैबिनेट का विस्तार टल गया है. पहले ऐसी खबरें आई थी कि आज नीतीश मंत्री मंडल का विस्तार हो सकता है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बीते बुधवार को ही उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा के साथ शाम में बैठक की थी. इसके बाद ये जानकारी सामने आई थी कि मंत्रिमंडल में शामिल होने वाले संभावित नामों की सूची राजभवन को भेज दिया गया है. जानकारी के अनुसार, मंत्रिमंडल का विस्तार भले ही टल गया हो, लेकिन ये कभी हो सकता है. ऐसे में आने वाले 24 घंटे बेहद जरूरी माने जा रहे हैं.
आलाकमान से नहीं मिली है अभी मंजूरी
बिहार बीजेपी ने संभावित मंत्रियों की सूची को दिल्ली में भेज दिया है, लेकिन अभी तक आलाकमान ने इस पर मुहर नहीं लगाईं है. बिहार बीजेपी की तरफ से मंत्रियों की फाइनल सूची को आलाकमान के पास भेज दिया गया था. इससे पहले कयास लगाए जा हे थे कि इस मंत्रिमंडल विस्तार में BJP से 10 और JDU से 8 विधायकों को जगह मिल सकती है. इस बार मंत्रिमंडल का विस्तार 2020 के फार्मूले पर होगा.

बिहार में NDA की सरकार बने हुए 50 से ज्यादा दिन हो गए हैं. इसके बाद अभी तक मंत्रिमंडल का विस्तार नहीं हो पाया है. हालांकि पिछले 7 दिनों से इस बात को लेकर बात कि जा रही थी कि 15 तारीख के पहले नीतीश कैबिनेट का विस्तार हो सकता है. जिसके बाद उम्मीद की जा रही है कि विभागों को नए मंत्री मिल सकते हैं. गौरतलब है कि बिहार सरकार में इस समय CM नीतीश को मिलकर कुल 9 मंत्री हैं. इसमें दो उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा भी हैं. उनके अलावा विजय कुमार चौधरी, बिजेंद्र प्रसाद यादव, प्रेम कुमार, श्रवण कुमार, संतोष कुमार सुमन और सुमित कुमार सिंह के पास भी विभाग है.

