बिहार बोर्ड इंटर रिजल्ट के टॉप 10 में इस बार रहेगा बेटियों का दबदबा

बिहार बोर्ड इंटर परीक्षा फरवरी, 2024 में हुई थी. बिहार स्कूल शिक्षा बोर्ड ने इस साल भी सबसे पहले कॉपियों का मूल्यांकन करने का रिकॉर्ड बनाया है. बिहार बोर्ड 12वीं रिजल्ट 2024 ऑफिशियल वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर तय समय पर अपलोड कर दिया जाएगा. सूत्रों की मानें तो बिहार बोर्ड इंटर रिजल्ट 2024 में छात्राओं का दबदबा रहेगा.

Bihar Board 12th Result 2024: इंतजार खत्म! आज आएगा बिहार बोर्ड 12वीं का  रिजल्ट, ये है समय - Bihar Board 12th Result 2024 today check timings BSEB  intermediate result updates on March 23 - AajTak

बिहार बोर्ड रिजल्ट हमेशा सुर्खियों में रहता है. पिछले कई सालों से बिहार बोर्ड 10वीं और 12वीं रिजल्ट सबसे पहले जारी किया जा रहा है (BSEB Results 2024). बिहार बोर्ड रिजल्ट तैयार करना आसान नहीं है. इसके लिए कॉपियों का मूल्यांकन करने के बाद टॉपर वेरिफिकेशन भी किया जाता है. बिहार बोर्ड 12वीं रिजल्ट दोपहर में 1.30 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस में जारी कर दिया जाएगा. जानिए इस साल बिहार बोर्ड इंटर रिजल्ट में कौन और कितने परसेंटेज से टॉप करेगा.

Bihar Board 12th Topper 2024: बिहार बोर्ड 12वीं टॉपर कौन बनेगा?
बिहार बोर्ड 12वीं रिजल्ट 23 मार्च, 2024 को घोषित किया जा रहा है. सूत्रों की मानें तो बिहार बोर्ड 12वीं रिजल्ट में बेटियों का दबदबा रहेगा. आपकी जानकारी के लिए बता दें, साल 2023 में भी बिहार बोर्ड 12वीं टॉपर लिस्ट में बेटियों का ही नाम रोशन हुआ था. बिहार बोर्ड 12वीं टॉप टेन लिस्ट में सर्वाधिक नाम छात्राओं के रहेंगे. इस बारे में बिहार बोर्ड ने फिलहाल कोई आधिकारिक अपडेट नहीं दिया है. कुछ ही घंटों में बिहार बोर्ड 12वीं टॉपर लिस्ट जारी कर दी जाएगी.

Bihar Board 12th Pass Percentage: बिहार बोर्ड 12वीं पास परसेंटेज कितना रहेगा?
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, बिहार बोर्ड 12वीं पास परसेंटेज पिछले साल से ज्यादा रहने की उम्मीद है. बिहार बोर्ड 12वीं रिजल्ट 2023 में 83.7 प्रतिशत स्टूडेंट्स पास हुए थे. माना जा रहा है कि इस साल पास बिहार बोर्ड 12वीं पास परसेंटेज में इजाफा होगा. प्रेस कॉन्फ्रेंस में बिहार बोर्ड 12वीं रिजल्ट 2024 के साथ ही टॉपर्स लिस्ट और पास परसेंटेज जैसी जानकारियां भी दी जाएंगी. स्टूडेंट्स बीएसईबी की ऑफिशियल वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर अपडेट्स चेक करते रहें.

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Discover more from Muzaffarpur News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading