बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB)ने साइंस, आर्ट्स और कॉमर्स के इंटर का रिजल्ट जारी कर दिया. बीएसईबी अध्यक्ष आनंद किशोर ने परीक्षा परिणाम जारी करते हुए जानकारी दी कि इंटर आर्ट में कुल 86.15 प्रतिशत पास हो गए हैं. वाणिज्य में कुल 94.88 प्रतिशत पास 39658 में 37629 पास हो गए हैं. विज्ञान 617234 में से 54208 उत्तीर्ण हुए हैं. 87.08 प्रतिशत पास हुए हैं. इस बार पिछले पांच वर्षों में सबसे अच्छा रिजल्ट रहा है.

पिछले 5 वर्षों में के परीक्षा परिणामों की बात करें तो इस वर्ष का वार्षिक प्रतिशत 2019 में 79.76, 2020 में 80.59, 2021 में 75.04, 2022 में 80.15, 2023 में 86.73 और इस वर्ष 2024 में 87.21 प्रतिशत विद्यार्थियों ने सफलता हासिल की. बता दें कि इस बार फिर से लड़कियों ने बाजी मारी है.

बता दें कि 12वीं की बोर्ड परीक्षा में 88.84 प्रतिशत लड़कियां पास हुई हैं. जबकि लड़के सिर्फ 85.69 % प्रतिशत ही पास हो पाए. इस तरह लड़कियों ने एक बार फिर से लड़कों को पछाड़ दिया. बता दें कि बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट परीक्षा 2023 में 96.39 प्रतिशत लड़कियों ने तो 92.65 प्रतिशत लड़कों ने परीक्षा पास की थी. जबकि 2022 में 83.39 % लड़कियां और 78.04 % लड़कों ने पास किया था. इसी तरह 2021 में 80.57 % लड़कियां पास हुई थीं, जबकि लड़कों का पासिंग पर्सेंटेज 75.71 % था.

बता दें कि इस वर्ष बिहार बोर्ड कक्षा 12वीं की परीक्षा में कुल 13,04,352 छात्र शामिल हुए थे, जिसमें से 6,77,921 लड़के और 6,26,431 लड़कियां रहीं. पिछले साल बिहार बोर्ड इंटर परीक्षा का पास प्रतिशत 83.7% था. वर्ष 2023 परीक्षा में बैठने वाले 13,04,586 छात्रों में से 10,91,948 छात्र पास हुए थे. इनमें से साइंस स्ट्रीम में 83.93%, आर्ट्स स्ट्रीम में 82.74%, और कॉमर्स स्ट्रीम में 93.95% पास हुए थे.





