मुजफ्फरपुर : मुजफ्फरपुर जिले के बीबीगंज स्थित पूर्व मंत्री अजीत कुमार के निवास स्थान पर भूमिहार ब्राह्मण सामाजिक फ्रंट की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में कई विषयों पर विशेष चर्चा की गई।
इस दौरान पूर्व मंत्री अजीत कुमार ने कहा कि बिहार के विकास में भूमिहारों की भूमिका सबसे आगे है। वहीं उन्होंने बताया कि आगामी लोकसभा चुनाव में जो हमारे परंपरागत सीट रहें हैं।
उनसे हमें वंचित कर दिया गया है। सीट शेयरिंग के बाद के बाद से ही समाज के लोगों में काफी मायूसी देखने को मिल रहा है। आज के इस प्रेस वार्ता के बाद फ्रंट की बैठक कर आगे की रणनीति तैयार की जाएगी।








