राम मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा के बाद अयोध्या नगरी में बड़े धूम-धाम से रामनवमी के उत्सव की तैयारियां पूरी हो चुकी है। इस मौके पर राम मंदिर का भव्य श्रृंगार किया गया है। रामनवमी के पर्व पर मंदिर में प्रभु श्रीराम के दर्शन को लेकर श्री राम जन्मभूमि के क्षेत्र ट्रस्ट ने एक अपील जारी किया है। जिसमें राम मंदिर में दर्शन और आरती के टाइमिंग के बारे में विस्तार से बताया गया है। ट्र्स्ट के अनुसार, इस वर्ष रामनवमी के अवसर पर भक्त सुबह 3 बजकर 30 मिनट से लेकर रात 11 बजे तक भगवान राम के बालरूप के दर्शन कर सकेंगे। रामनवमी के दिन वीआईपी व स्पेशल पास पर 19 तक प्रतिबंध लगाया गया है। 20 अप्रैल से वीईपी पास मिलने शुरू होंगे। ट्रस्ट ने समाज को खराब व्यव्स्था से बचाने के लिए ये फैसला लिया है।

दर्शन की टाइमिंग
रामनवमी यानी 17 अप्रैल को ही 19 घंटे तक प्रभु श्रीराम के दर्शन के लिए कपाट खुले होंगे। वहीं, 16, 18 और 19 अप्रैल को सुबह 6 बजकर 30 मिनट पर दर्शन किया जा सकेगा।
आरती की टाइमिंग
17 अप्रैल को भक्तों की उमड़ी भीड़ को ध्यान में रखकर शयन आरती का समय भी निश्चित किया जाएगा। फिलहाल रात को 11 बजे शयन आरती करने का निर्णय लिया गया है।
सूर्यतिलक की टाइमिंग
इस दिन दोपहर 12:00 बजे सूर्य तिलक किया जाएगा। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि को अयोध्या में भगवान राम ने राजा दशरथ के यहां बड़े पुत्र के रूप में मध्याहन काल में जन्म लिया था। इसलिए दोपहर के समय भगवान राम के पूजा-आराधना का विशेष महत्व है।







