सारण लोकसभा इस बार बिहार की हॉट सीटों में एक है और काफी चर्चा में भी है। एक तरफ इस सीट से आरजेडी के टिकट से लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य चुनावी मैदान में हैं तो दूसरी तरफ बीजेपी के टिकट से राजीव प्रताप रूडी चुनाव लड़ रहे हैं। लिहाजा यहां कांटे की टक्टर है और इसकी चर्चा भी काफी है। इस बीच जब रोहिणी आचार्य ने अपना नामांकन किया तो पूरी लालू फैमली साथ नजर आई। सबसे बड़ी बात यह रही की इस दौरान लालू यादव अपने पुराने अंदाज में नजर आए। लालू ने कहा कि “लागल लागल झुलनिया में धक्का बलम कलकत्ता चलल”। इस बार आपलोग बेटी को सांसद बनाइए। हम संविधान नहीं ख़त्म होने देंगे।
लालू यादव ने कहा कि केंद्र में बैठी सरकार संविधान को खत्म करने में लगी हुई है। लेकिन हमलोगों को साथ रहना होगा और अधिक से अधिक मतों से जितना होगा। हम किसी भी किमत पर संविधान को बदलने नहीं देंगे। हमलोगों को साथ रहकर जागरूक होना है। उन्होंने कहा कि, बेटी रोहिणी आचार्य लगातार आपके बीच काम कर रही है इसको भारी मतों से जिताना है। देश को बचाना है, संविधान को बचाना है। बेटी रोहिणी को वोट देकर जिताना है।
इसके अलावा लालू ने भाजपा पर हकमारी का आरोप लगाते हुए कहा कि यह लोग जब भी सत्ता में आते हैं तो पिछड़े वर्गों के हक को बीजेपी छिनना चाहता है। लेकिन, हम ऐसा होने नहीं देंगे। हम लोकतंत्र और संविधान को मिटने नहीं देंगे। लालू यादव ने पुराने अंदाज में कहा कि, “लागल लागल झुलनिया में धक्का बलम कलकत्ता चलल”।लालू ने कहा कि, सारण जिला हमारा कर्म भूमि है सारण के लिए बहुत काम किए हैं। इंजन का कारखाना ये सब काम हुए। इस बार भी जीत दिलवाएं आपलोग तो हमलोग काम करेंगे।







