पटनाः 2024 के लोकसभा चुनाव में संविधान और आरक्षण का मुद्दा लगातार छाया हुआ है. विपक्ष आरोप लगा रहा है कि इस बार बीजेपी सत्ता में आई तो संविधान बदल जाएगा और आरक्षण खत्म हो जाएगा. विपक्ष के इन आरोपों पर बीजेपी नेता रविशंकर प्रसाद ने पलटवार किया है और इसे हार की हताशा करार दिया.
एससी-एसटी और ओबीसी का आरक्षण हमेशा रहेगा’
रविशंकर प्रसाद ने कहा कि कांग्रेस के नेता और आरजेडी के नेता एक ही राग बार-बार अलाप रहे हैं कि बीजेपी सत्ता में आई तो आरक्षण खत्म हो जाएगा.ये विपक्ष की हताशा है. स्वयं प्रधानमंत्री ने कहा है कि एससी, एसटी और ओबीसी का आरक्षण हमेशा रहेगा.इसमें कोई शक नहीं.
धर्म के आधार पर आरक्षण के खिलाफ थे बाबा साहब’
रविशंकर प्रसाद ने कहा कि “भारत के संविधान में धर्म के आधार पर आरक्षण नहीं है. सुप्रीम कोर्ट ने बार-बार कहा है. बाबा साहेब भी इसके खिलाफ थे.एससी के लिए जो आरक्षण है उसमें साफ-साफ लिखा है कि ये हिंदुओं के लिए है, क्योंकि वे ही उपेक्षित थे, पीड़ित थे.”
राहुल की माओवादी सोच है हैरिटेज टैक्स’
रविशंकर प्रसाद ने लोगों की संपत्ति के सर्वे वाले राहुल गांधी के बयान पर भी निशाना साधा. रविशंकर प्रसाद ने कहा कि “राहुल गांधी कह रहे हैं कि मैं लोगों की संपत्ति का सर्वे कराउंगा और फिर क्रांतिकारी फैसले लूंगा, इसका मतलब है कि आप लोगों की संपत्ति पर हाथ डालेंगे ? राहुल गांधी कहां ले जाना चाहते हैं देश को, ये उनकी माओवादी सोच है.






