एक समय था, जब बिहार में मैट्रिक और इंटर की परीक्षा के दौरान नकल किए जाने की तस्वीर नेशनल मीडिया की सुर्खियां बनती थी. इससे लगातार होने वाली बदनामी के बाद बिहार बोर्ड ने ठोस कदम उठाते हुए मैट्रिक और इंटरमीडिएट की परीक्षा में नकल पर नकेल कस दिया. हालांकि अभी भी कॉलेजों और विश्वविद्यालयों के पीजी डिपार्टमेंट में परीक्षा के दौरान विद्यार्थियों के द्वारा नकल करते हुए वीडियो वायरल होते रहते हैं. लेकिन इसपर न तो विश्वविद्यालय और ना ही कॉलेज के परीक्षा केंद्र संचालक ही कोई ठोस कदम उठाते हैं. ताजा मामला सीतामढ़ी के आर के गोयनका कॉलेज से जुड़ा हुआ है, जहां स्नातक पार्ट-2 की परीक्षा के दौरान विद्यार्थी खुलेआम नकल कर रहे थे. यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

स्नातक पार्ट-2 की चल रही परीक्षा
दरअसल सीतामढ़ी जिले के विभिन्न केंद्रों पर इन दिनों बीए पार्ट-टू की परीक्षा ली जा रही है. यह परीक्षा अन्य केंद्रों के साथ-साथ राधा कृष्ण गोयनका कॉलेज में भी ली जा रही है. शहर में एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसके बारे में दावा किया जा रहा है कि यह वीडियो अभी चल रहे स्नातक पार्ट-2 की परीक्षा का है. जिसमें साफ-साफ दिख रहा है कि परीक्षार्थी खुलेआम नकल कर रहे हैं. लिखने के बाद चिट, पुर्जा और नोट्स के पेज को भी वहीं फेंक दे रहे हैं. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो को आर के गोयनका कॉलेज का बताया जा रहा है. इसमें एक ही कमरे में कई छात्र-छात्रा डेस्क पर बैठकर परीक्षा दे रहे हैं और बड़े आराम से नकल भी कर रहे हैं, जिसपर नजर रखने वाला कोई नहीं है.

रविवार को होगी नीट की परीक्षा
वीडियो बना रहा युवक कई छात्रों को अपने कैमरे में कैद कर रहा है और उनके चेहरे के साथ-साथ उनका एडमिट कार्ड भी बार-बार दिखा रहा है. इस वीडियो से साफ जाहिर हो रहा है कि किस तरह यहां कदाचार युक्त माहौल में परीक्षा ली जा रही है. हालांकि,मुजफ्फरपुर न्यूज़ इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है. फिलहाल इस बात का भी खुलासा नहीं हुआ है कि वीडियो को किसने और किस मंशा से वायरल किया है. वायरल वीडियो को लेकर कॉलेज प्रशासन का पक्ष जानने के लिए कई बार कॉल किया गया, लेकिन किसी ने रिसीव नहीं किया. बता दें कि आने वाले रविवार को गोयनका कॉलेज में नीट की परीक्षा होनी है. इस बीच अगर वायरल वीडियो सही में गोयनका कॉलेज का ही है, तो फिर नीट की परीक्षा के आयोजन को लेकर भी सवाल खड़े होंगे.





