बाबा साहेब की प्रतिमा को दूध से धोने पर चिराग का आया बयान, ‘इस मानसिकता के खिलाफ हम लड़ते रहे हैं’

पटना: लोक जन शक्ति पार्टी रामविलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान से जब पूछा गया कि कल आपने हाजीपुर में भीमराव अंबेडकर की मूर्ति पर माल्यार्पण किया था, उसके बाद वहां समाज के लोगों ने उस मूर्ति को दूध से धोया है. इस पर उन्होंने कहा कि इसी मानसिकता के खिलाफ हम लड़ते रहे हैं. बाबा भीमराव अंबेडकर लड़ते रहे. हमारे पिताजी लड़ते रहे.

करोड़ों की संपत्ति मालिक चिराग पासवान 30 लाख की गाड़ी में करते हैं सफर,  जानें कितनी है उनके बंगले की कीमत | chirag paswan property house know all  about pwa‘इस मानसिकता के खिलाफ हम लड़ते रहे हैं’- चिराग

चिराग पासवान ने कहा कि निश्चित तौर पर यह मानसिकता राष्ट्रीय जनता दल और राष्ट्रीय जनता दल के साथ जो दल हैं उनकी हो सकती है. उन्होंने कहा कि ये वही लोग हैं जो लोग बिहार को बर्बाद कर चुके हैं. आज मैं बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट के माध्यम से बिहारियों को एकजुट करने की बात करता हूं. जात-पात मजहब से उठकर बिहारियों के विकास की बात करता हूं तो कांग्रेस और राजद के नेता और उनके समर्थक इस तरीके की जातिवादी भावनाओं को छूत अछूत की भावना को भड़काने का काम कर रहे हैं.

राहुल गांधी पर चिराग का हमला

चिराग पासवान से जब पूछा गया कि बरेली से राहुल गांधी चुनाव लड़ रहे हैं तो उन्होंने कहा कि जिस तरीके से वह अमेठी में चुनाव हारने के बाद कभी नहीं गए, रायबरेली की जनता यह देखेगी कि वहां भी चुनाव हारने के बाद फिर कभी नहीं आएंगे. कहीं ना कहीं ऐसा लग रहा है कि उनके नाम को लेकर पार्टी मे भारी विरोधाभास था.

जनता सिखाएगी सबक

चिराग पासवान ने साफ-साफ कहा कि राहुल गांधी को अपने क्षेत्र की जनता पर भी विश्वास नहीं है और यही कारण है कि वह बार-बार क्षेत्र बदल रहे हैं. अमेठी की जनता ने उन्हें पिछले बार भी सबक सिखाया था और इस बार रायबरेली से चुनाव लड़ रहे हैं. रायबरेली की जनता भी उन्हें सबक सिखाने का काम करेगी. उन्होंने कहा कि पूरे देश में विपक्ष जिस तरह से वर्तमान सरकार को लेकर दुष्प्रचार कर रही है, जनता ऐसे लोगों को सबक सिखाने के लिए तैयार है.

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Discover more from Muzaffarpur News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading