दरभंगा : भारत अब 1000 साल का भविष्य लिखेगा. आज से 1000 साल पहले जब पश्चिम से भारत पर हमले शुरू हुए थे तब किसी ने नहीं सोचा था कि भारत 1000 साल की गुलामी में घिर जाएगा. जो बिहार देश को दिशा दिखाता था वो ऐसे संकटों से घिरा कि सबकुछ तबाह हो गया. लेकिन भारत के भाग्य ने एक फिर करवट ली है. 21 वीं सदी में ये कालखंड ऐसा आया है जब भारत फिर से अपनी सारी बेड़ियां तोड़कर उठ खड़ा हुआ है.
![]()
आज भारत की दुनिया में जो साख है वो नई ऊंचाई पर है. आज भारत चांद पर पहुंच गया है. जहां कोई नहीं पहुंचा वहां भारत पहुंच गया है. दस साल पहले हम दुनिया की 11वें नंबर की अर्थव्यवस्था थे. सिर्फ दस साल में दुनिया की 5वें नंबर की अर्थ व्यवस्था बन चुके हैं. आपको कोरोना का समय याद होगा. 100 साल का इतना बड़ा संकट आया था. पूरी दुनिया सोचती थी कि भारत तो बर्बाद हो जाएगा. दुनिया भी बर्बाद करेगा. सब यही सोच रहे थे कि अब क्या होगा? लेकिन उस समय भारत ने दिखाया कि भारत का सार्थ्य क्या होता है.

भारत न सिर्फ उस संकट से निकला बल्कि दुनिया को भी राह दिखाई. इतने बड़े संकट में भी बिहार के लोगों के साथ इंडी गठबंधन की सरकारों ने जो कुछ किया उसे भुलाया नहीं जा सकता. इन लोगों ने बिहार के लोगों को उस संकट काल में वहां से साजिश करके भगा दिया. वापस भेज दिया था. मेरे बिहार के नौजवानों को, मेरी बिहार की बेटियों को दिल्ली से इंडी गठबंधन वालों ने भगाया था. मैं बिहार के नौजवानों से पूछना चाहता हूं कि जिन्होंने बिहार के साथ गठबंधन किया उन्हें आप माफ करेंगे क्या?

बिहार के लोगों को बसों में बैठाया गया और बीच रास्ते में छोड़ दिया गया. आज वही लोग आपसे वोट मांगने आ रहे हैं. क्या आप इंडी गठबंधन का इतना बड़ा गुनाह माफ करेंगे क्या? मैने इस चुनाव में अगले 5 साल के लिए विकास का रोडमैप दिया है. मैने 25 साल का रोडमैप देश का रोड मैप रखा है. मगर हमने अतीत का भी ध्यान रखा है. जैसे एक शहजादे दिल्ली में हैं वैसे ही एक पटना में भी हैं.
एक शहजादे ने देश को और दूसरे शहजादे ने बिहार को अपनी जागीर रखा है. याद कीजिए कैसे बिहार में अपहरण उद्योग चलता था. कैसे बड़े बड़े घोटाले से बिहार के खजाने को लूटा जाता था. कैसे शाम होते ही हमारी बहन बेटियां घर से निकलने में डरतीं थीं. कैसे नौकरी देने के पहले जमीन लिखवा ली जाती थी. आज नीतीश जी के नेतृत्व में एनडीए सरकार बिहार के विकास में दिन रात काम कर रहा है.



