बिहार में बीपीएससी ने निकाली शिक्षकों की बहाली, ऐसे करें आवेदन

अगर आप शिक्षक बनने की चाहत रखते हैं और बिहार के टॉपर्स की फैक्ट्री में बच्चों को पढ़ाना चाहते हैं, तो आपकी यह ख्वाहिश पूरी हो सकती है. दरअसल बिहार लोक सेवा आयोग ने सिमुलतला आवासीय विद्यालय के लिए शिक्षक भर्ती की घोषणा की है तथा इसे लेकर आवेदन भी लिया जाने लगा है. अगर आप भी सिमुलतला आवासीय विद्यालय में शिक्षक के रूप में बहाल होने की योग्यता रखते हैं और शिक्षक बनने की चाहत है, तो आप आवेदन कर सकते हैं.

BPSC TRE 2 teachers will posted in Bihar from 15 january

गौरतलब है कि बिहार लोक सेवा आयोग के द्वारा सिमुलतला आवासीय विद्यालय के विभिन्न पदों पर शिक्षक की भर्ती की जा रही है तथा इसे लेकर 16 मई तक आवेदन किया जाएगा. इस विद्यालय में माध्यमिक और उच्च माध्यमिक शिक्षक के कुल 62 पदों पर नियुक्ति की जानी है, जिसे लेकर नोटिफिकेशन भी जारी किया गया है तथा आवेदन की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है.

शिक्षक भर्ती के आवेदन के लिए होनी चाहिए यह योग्यता

सिमुलतला आवासीय विद्यालय में शिक्षक भर्ती को लेकर बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) ने जो नोटिफिकेशन जारी किया है उसके तहत शिक्षक अर्हता परीक्षा पास अभ्यर्थी ही इसमें आवेदन कर सकते हैं. इसके साथ ही मान्यता प्राप्त प्लस टू विद्यालय में तीन साल टीचिंग का अनुभव होना चाहिए. जबकि उच्च माध्यमिक के लिए टीईटी पास होने के साथ पीजी शिक्षक के रूप में तीन साल का अनुभव होना चाहिए.

इसके साथ ही इसमें केवल वैसे अभ्यर्थी ही आवेदन कर सकते हैं जिनके पास किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से 55 फीसद अंकों के साथ स्नातक की डिग्री हो. जबकि आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को 50 फीसद अंक के साथ स्नातक अनिवार्य है. इसके अलावा इस पद के लिए वैसे भारती ही आवेदन कर सकते हैं जिन्होंने बीएड (B.Ed) किया हो तथा वो सीटीईटी (CTET) या बिहार टीईटी पास हो.

इतने पदों पर निकली है बहाली, ऐसे कर सकते हैं आवेदन

सिमुलतला आवासीय विद्यालय के लिए कल 62 पदों पर बहाली निकली है जिसमें 41 पद माध्यमिक शिक्षक के है, जबकि 21 पद उच्च माध्यमिक शिक्षक के हैं. इन सभी पदों में आरक्षित वर्ग के लिए 11, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए 4, एससी के लिए 8, एसटी- 1, अत्यंत पिछड़ा वर्ग के लिए 10 और पिछड़ा वर्ग के लिए 7 वैकेंसी है. सिमुलतला आवासीय विद्यालय में निकली माध्यमिक और उच्च शिक्षकों की भर्ती के लिए न्यूनतम उम्र 25 साल है. जबकि अधिकतम उम्र सामान्य वर्ग के लिए 40 साल, पिछड़ा/अत्यंत पिछड़ा वर्ग के लिए 44, अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति के लिए 45 साल और अनारक्षित महिला के लिए 43 साल है. इस भर्ती में ऑनलाइन माध्यम से आवेदन पत्र भरा सकेगा. अब धरती बीपीएससी की वेबसाइट पर जाकर इसके लिए आवेदन कर सकते हैं.

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Discover more from Muzaffarpur News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading