बिहार के इस जिले में शुरू होने जा रहा जगतगुरु रामभद्राचार्य की दिव्य रामकथा

जिले में कल यानी 9 अप्रैल से जगद्गुरू रामभद्राचार्य जी महाराज की दिव्य रामकथा शुरू होने वाली है. यह कथा 17अप्रैल तक होगी. कथा जगत जननी मां जानकी की प्राकट्य स्थली, पुनौरा धाम के सीता प्रेक्षा गृह में होगी. यहां जानकी नवमी के पावन अवसर पर हर साल की तरह इस साल भी तुलसी पीठाधीश्वर जगद्गुरू रामभद्राचार्य जी महाराज की दिव्य श्रीराम कथा की तैयारियां अंतिम चरण में है. कथा पुनौरा धाम स्थित सीता प्रेक्षा-गृह में होगी.

Bhopal News: मिट्टी को भी सोना बना सकती है गुरु की कृपा : जगद्गुरु  रामभद्राचार्य - Bhopal News Guru grace can turn soil into gold Jagadguru  Rambhadracharya

प्रत्येक साल कथा का होता है आयोजन
रघुनाथ ने बताया कि रामभद्राचार्य जी के द्वारा प्रत्येक साल माता जानकी की जन्मस्थली पर दिव्य कथा का आयोजन किया जाता है. रामभद्राचार्य के द्वारा कहा गया है कि जब तक जीवित रहेंगे, तब तक वह माता सीता की जन्मस्थली पर प्रत्येक साल जानकी नवमी पर दिव्य कथा कहेंगे. यह कथा वर्ष 2010 से शुरू है और इस साल चुनाव होने के बावजूद कथा का आयोजन किया जा रहा है. लोगों के आगमन को लेकर उन्होंने कहा कि चुनाव से कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा, चुनाव अपनी जगह है और धार्मिक आयोजन अपनी जगह है. इसलिए जानकी नवमी पर कल से शुरू होने वाली राम कथा में लोगो को भीड़ जुटेगी.

एसडीओ ने लिया व्यवस्था का जायजा
मिथिला राघव परिवार के आवेदन के आलोक में सदर एसडीओ संजीव कुमार ने भी कथा भवन समेत पूरे मंदिर परिसर में तैयारियों का जायजा लिया. खनन विभाग के अधिकारी को सीता प्रेक्षागृह के दक्षिण वाले गड्ढे को भरकर समतल करने का निर्देश दिया. वहीं आयोजन समिति के संयोजक राम शंकर शास्त्री ने एसडीओ को एक आवेदन देकर 7 मई तक तीनों भवनों में बिजली व्यवस्था को दुरुस्त कराकर समिति को हस्तगत कराने का आग्रह किया.

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Discover more from Muzaffarpur News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading