कन्या उत्थान योजना का लाभ लेने वालों के लिए सुनहरा मौका है. योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. वहीं सीवान की लगभग 11 हजार, 12वीं पास छात्राएं कन्या उत्थान योजना के लिए 15 मई तक ऑनलाइन आवेदन कर सकती हैं. योजना के लिए सिर्फ बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित इंटरमीडिएट परीक्षा में उत्तीर्ण छात्राएं ही आवेदन करने की पात्र होंगी. इसके अलावा कोई लाभार्थियों योग्य नहीं है. वहीं, आवेदन की प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन है. जिसको DRCC कार्यालय या साइबर कैफे से ही जाकर ऑनलाइन कराया जा सकता है.

बेटियां शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़े, बेटियों की शिक्षा का भार गार्जियन पर न पड़े. शिक्षा के क्षेत्र में कन्याओं का उत्थान हो. इन्हीं सब बातों को ध्यान में रखकर सरकार की ओर से चलाईं जा रही कन्या उत्थान योजना के तहद इंटर पास बेटियों को 25 हजार रुपए सरकार देती है ताकि उक्त पैसे से बेटियां ग्रेजुएशन की पढ़ाई कर आगे बढ़ सके, साथ ही उसकी पढ़ाई बाधित ना हो, वहीं इसके लिए लाभार्थियों को 15 मई तक ही आवेदन कर लाभ लेने का मौका है. लाभार्थियों के पास महज 4 दिन का समय है.

आवेदन करने के लिए लगेंगे ये डॉक्यूमेंट
बता दें कि योजना का लाभ लेने के लिए आवेदक को अपनी शैक्षणिक प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, बैंक पासबुक जो आधार कार्ड से डीबीटी कराया गया हो, जाति, आय, निवास, दो पासपोर्ट साइज फोटो, मोबाइल नंबर और ई-मेल आईडी संलग्न करना होगा. वहीं आवेदन की प्रक्रिया पूरी होने पर आवेदन की जांच विभाग द्वारा की जाएगी. पात्र आवेदकों को 25 हजार रुपए की राशि सरकार द्वारा दी जाएगी.

अविवाहित लाभार्थियों को ही मिलेगा लाभ
मिली जानकारी के अनुसार आवेदन करने से पहले आवेदक को घोषणा करनी होगी की इंटर परिणाम जारी होने के समय वे अविवाहित थी. साथ ही बिहार की निवासी हूं. इसके बाद आवेदन की प्रक्रिया शुरू होगी. आवेदक अपने जिला का चयन करने के साथ, पिता का नाम, माता का नाम, जन्म तिथि, इंटर में प्राप्त अंक के साथ वैवाहिक स्थिति और मोबाइल नंबर दर्ज करने पर ओटीपी सत्यापित होगा. वहीं विवाहित होने की स्थिति में उनका आवेदन रद्द हो जाएगा और वे लाभ से वंचित रह जाएंगे.




