मीसा भारती का दावा- 5 लाख सरकारी नौकरी के कारण आरजेडी को मिलेगा जनता का आशीर्वाद

पटना: पाटलिपुत्र लोकसभा सीट से आरजेडी प्रत्याशी मीसा भारती नामांकन करने के बाद से ताबड़तोड़ जनसंपर्क अभियान कर रही हैं. मंगलवार को दर्जनों गांवों में उन्होंने जनसंपर्क अभियान चलाया. इसके तहत कराए पंचायत में नुक्कड़ सभा का आयोजन किया गया. जहां बीजेपी नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी को श्रद्धांजलि दी गई. उसके बाद लोगों को संबोधित करते हुए मीसा भारती ने लोगों से अपने लिए वोट मांगा.

Misa Bharti, RJD Lok Sabha candidate, threatens to put PM Narendra Modi in  jail if INDIA bloc wins, BJP reacts - India Todayमसौढ़ी में मीसा की नुक्कड़ सभा

मीसा भारती ने मसौढ़ी के कराय पंचायत में सभा को संबोधित करते हुए कहा कि हमारी लड़ाई संविधान बचाने की है. इसलिए आप सभी मतदाता जागिए. अगर इस पर नहीं जागियेगा तो तय मानिए कि संविधान खतरे में है. उन्होंने कहा कि बीजेपी की तरफ से 400 पार के नारे लग रहे हैं, इसका मतलब सीधा है संविधान खत्म होना, उनके नेताओं के बयान भी लगातार सामने आ रहे हैं.

रामकृपाल यादव पर साधा निशाना

मीसा भारती ने कहा कि पाटलिपुत्र में परिवर्तन की मांग है और पाटलिपुत्र में परिवर्तन से ही विकास संभव है. उन्होंने इस दौरान चाचा रामकृपाल यादव से 10 वर्षों के कार्यों का हिसाब मांगा. आरजेडी नेता ने कहा कि पूरे पाटलिपुत्र लोकसभा क्षेत्र में अभी भी रामकृपाल यादव अभी तक सांसद निधि से कई करोड़ रुपये खर्च नहीं कर पाए हैं. ऐसे में विकास दिखावा है.

पीएम मोदी के प्रति आक्रोश

इस दौरान आरजेडी कैंडिडेट ने दावा किया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर आम लोगों में काफी आक्रोश है. उन्होंने कहा कि पीएम ने जो वादे किए थे, उनमें से एक भी वादा पूरा नहीं हुआ. वहीं दूसरी तरफ 17 महीने के कार्यकाल में तेजस्वी यादव ने डिप्टी सीएम रहते जिस तरह से 5 लाख युवाओं को सरकारी नौकरी दी है, उससे लोगों का आरजेडी के प्रति विश्वास बढ़ा है. बुजुर्ग, नौजवान और महिलाएं सभी लोगों का हमें भरपूर समर्थन मिल रहा है. कहीं न कहीं प्रतीत हो रहा है कि 10 वर्षों से देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने जो वादा किया, एक भी वादा पूरा नहीं किया. जिससे उनके प्रति लोगों में आक्रोश है. वहीं तेजस्वी ने जिस तरह से युवाओं को 5 लाख सरकारी नौकरी दी है, उससे लोगों का प्यार, आशीर्वाद और विश्वास बढ़ा है.

     

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Discover more from Muzaffarpur News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading