नौकरी दी नीतीश कुमार ने और वोट मांग रहे तेजस्वी, बिहार इनके भ्रम में नहीं फंसने वाला: सम्राट चौधरी

पटना: बिहार में 20 मई को लोकसभा के पांचवें चरण का चुनाव है. सभी दल दल अपने-अपने तरह से प्रचार कर रहे हैं. ऐसे में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने अपने एक बयान में कहा है कि ”महंगाई भारतीय जनता पार्टी का मां बाप है.” इसको लेकर आज उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि 4 जून के बाद लालू परिवार पूरी तरह से बेरोजगार हो जाएगा और उस बेरोजगारी का डर उन्हें सता रहा है.

Will Samrat Choudhary remove his turban Bihar BJP chief first statement on  Nitish Kumar return to NDA - सम्राट चौधरी पगड़ी उतारेंगे या नहीं? बिहार  बीजेपी अध्यक्ष का नीतीश की वापसी पर ...नौकरी पर गलत बयानी कर रहे तेजस्वी

सम्राट चौधरी ने दावा किया कि उनके पार्टी के नेता कुछ से कुछ बयानबाजी कर रहे हैं. जनता जानती है कि किस तरह से यह परिवार भ्रष्टाचार में लिप्त रहता है. किस तरह से यह राजनीति में आकर मलाई खाने का काम करते हैं. कहीं न कहीं उनका यह सपना धरा का धरा रह जाएगा. यही कारण है कि अब तेजस्वी यादव गलत बयानी कर रहे हैं. जनता को भ्रम में डालना चाहते हैं, लेकिन बिहार की जनता उनकी बातों में आने वाली नहीं है.

नीतीश के काम पर तेजस्वी मांग रहे वोट

सम्राट चौधरी ने कहा कि मुख्यमंत्री जब नीतीश कुमार हैं तो फिर सरकारी नौकरी तेजस्वी यादव किस तरह दे सकते हैं. जनता सब कुछ जानती है. जनता को यह ठगने का प्रयास जो कर रहे हैं. उसमें यह कभी सफल नहीं होंगे. जनता इनका साथ किसी भी कीमत पर नहीं दे सकती है क्योंकि जनता जानती है कि यह लोग भ्रष्टाचारी लोग हैं बिहार की जनता ने मन बना लिया है कि 40 में से 40 सीट एनडीए को जिताना है. बिहार की जनता लगातार इसी को लेकर काम भी कर रही है.

    

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Discover more from Muzaffarpur News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading