नरसिंह चतुर्दशी जिसमें साक्षात भगवान नारायण के अवतार नरसिंह के अवतरण दिवस के रूप में मनाया जाता है. जो इस साल 21 मई 2024 को मनाया जाएगा . इस व्रत को करने के लिए क्या होंगे शुभ मुहूर्त और किस विधि से होंगे नरसिंह भगवान खुश। नरसिंह जयंती वैशाख शुक्ल प्रदोष चतुर्दशी को मनाया जाता है अर्थात यह नरसिंह चतुर्दशी के नाम से विख्यात है, जो इस बार 21 मई 2024 को मनाई जाएगी.

इसी दिन नर्सिंग अवतार भगवान नरसिंह के रूप में भगवान विष्णु ने अवतार लिया था. इस साल नरसिंह भगवान की पूजन करने का जो विधान है वह रात्रि के 8 बज कर 19 मिनट के बाद पूरे रात भगवान नरसिंह की पूजा की जाएगी. इस दिन नरसिंह भगवान के मंत्रों का जप करने से आपकी सभी मनोकामनाएं पूरी होगी.अगर व्रत रखने वाले हैं तो, व्रत का पारण अगली तिथि को किया जाना चाहिए.

अपना लीजिए ये उपाय
नरसिंह भगवान की पूजा के दौरान फल, फूल, धूप-दीप, पंचमेवा, नारियल, अक्षत और पीतांबर अर्पित करें. अंत में नरसिम्हा भगवान की आरती करें और पूजा के समय शंख नाद जरूर करें.


