धूप से डरकर मतदाता अपने अधिकारों से नहीं रहेंगे वंचित, लू से बचाने के लिए बूथों पर पिलाई जाएगी दवा

मतदान के दिन यदि तेज धूप हो तो उससे डर कर अपने अधिकार के प्रयोग से वंचित रहने की जरूरत नहीं है। सिविल सर्जन की ओर से हर बूथ पर ओआरएस घोल पिलाने का प्रबंध है तो राज्य आयुष समिति ने होमियोपैथी दवा ग्लोनोनियम 200 उपलब्ध कराई है।

Lok Sabha Election 2024 how to find your polling booth online and sms | Lok  Sabha Election 2024: नहीं है पोलिंग बूथ की जानकारी तो घर बैठे ऐसे लगाएं  पता, एक क्लिकहीट स्‍ट्रोक में यह दवा है काफी प्रभावी

यह दवा हीट स्ट्रोक यानी लू के लक्षण दिखने पर काफी प्रभावी होती है। राज्य आयुष समिति के नोडल पदाधिकारी वैद्य डा. धनंजय शर्मा ने बताया कि हर बूथ पर ग्लोनोनियम 200 दवा भिजवा दी गई है। सिविल सर्जन व राज्य आयुष समिति की टीम मतदान कर्मियों व मतदाताओं को लू से बचाव के लिए इस दवा की दो बूंद देंगे। सारण में आमचुनाव के दौरान हर बूथ पर सभी को इस दवा की दो बूंद दी गई थीं।

इस दवा की दो बूंद ही है काफी

डा. धनंजय शर्मा ने बताया कि आजकल तापमान कुछ ठीक है लेकिन 25 मई या एक जून को कैसी धूप रहेगी किसी को नहीं पता है। गर्मी के दिनों में लू-हीट स्ट्रोक एक सामान्य रोग है। इसका तुरंत उपचार नहीं होने पर रोगियों में गंभीर लक्षण उभर सकते हैं।

होमियोपैथी की इस दवा को लेने से लू लगने का खतरा बहुत कम हो जाता है। इसके अलावा यदि मतदान करने आए लोगों को धूप के कारण सिरदर्द, चक्कर, बुखार, घबराहट, शरीर का तापमान बहुत बढ़ गया हो, मिचली आए, धड़कन बढ़ जाए या बीपी बढ़ने के साथ सांस लेने में तकलीफ हो तो इस दवा की दो बूंद काफी कारगर साबित होती हैं।

    

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Discover more from Muzaffarpur News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading