आगामी लोकसभा चुनाव के मतगणना को लेकर जिला प्रशासन तैयारियों में जुट गई है। 4 जून को होने वाले मतगणना को लेकर मुजफ्फरपुर और वैशाली दोनो लोकसभा का स्ट्रांग रूम जिले के अहियापुर स्थित बाजार समिति में बनाया गया है।


चुनाव आयोग के गाइड लाइन के अनुसार डाक मतपत्रों की गिनती प्रारंभ होने के 30 मिनट बाद इवीएम से वोट की गिनती शुरू होगी। मशीन में कोई एरर आने या मतों में भिन्नता होने पर तत्काल एआरओ सूचना देंगे। जिसकी जांच केंद्र पर मौजूद इंजीनियर करेंगे। अगर फिर भी परिणाम प्रदर्शित नहीं होता है तो कंट्रोल यूनिट को आरओ की अभिरक्षा में रखा जाएगा।

आखिर में उस यूनिट से संबंधित वीवीपैट की पर्चियों की गणना की जाएगी। वहीं गणना पूरी होने के बाद आखिर में रैंडमली पांच वीवीपैट की पर्चियों की गणना की जाऐगी। वहीं जिला निर्वाची पदाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने बताया कि प्रत्येक मतगणना टेबल पर एक मतगणना पर्यवेक्षक, एक मतगणना सहायक एवं एक माइक्रो प्रेक्षक की नियुक्ति की गई है।

साथ ही पोस्टल बैलेट पेपर की गणना के लिए प्रत्येक मतगणना टेबल पर एक सहायक निर्वाची पदाधिकारी, एक मतगणना पर्यवेक्षक, दो मतगणना सहायक एवं एक माइक्रो प्रेक्षक की नियुक्ति की गई है। दोनों संसदीय निर्वाचन क्षेत्र अन्तर्गत प्रत्येक विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में इवीएम से मतगणना के लिए कुल 14 टेबल और पोस्टल बैलेट पेपर की गणना के लिए कुल 10 टेबल लगाए गए है।




