रोहतास: बिहार के रोहतास जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है. दरअसल मंगलवार को बिक्रमगंज अनुमंडल क्षेत्र में काराकाट के निर्दलीय प्रत्याशी पवन सिंह के प्रचार के लिए पहुंचे खेसारी लाल यादव की सभा में भीड़ बेकाबू हो गई. इस दौरान भीड़ ने सैकडों कुर्सियां तोड़ डाली. वहीं लोगों की भीड़ पवन सिंह के काफिले में शामिल कई महंगी फॉर्च्यूनर गाड़ियों के छत पर चढ़ गयी, जिस कारण गाड़ी को भी काफी नुकसान पहुंचा है.

बता दें, इस दौरान समर्थकों को गाड़ी से हटाने के लिए पुलिस और सुरक्षाकर्मियों काफी मशक्कत करनी पड़ी. लोगों के महंगी लग्जरी कार के छत पर खड़े हो जाने से कार की छत भी क्षतिग्रस्त हो गई है. तस्वीर में देख सकते हैं कि किस प्रकार लाखों करोड़ों की महंगी गाड़ियों के ऊपर खड़े होकर लोगों भोजपुरी कलाकार खेसारी लाल यादव और पवन सिंह को देखना चाह रहे हैं. वहीं इस दौरान सैकड़ो कुर्सियां भी टूटी और बिखरी पड़ी दिखी.
दरअसल रोहतास के बिक्रमगंज के इंटर कॉलेज के मैदान में भोजपुरी सिनेमा के पावर स्टार पवन सिंह के समर्थन में अभिनेता खेसारी लाल यादव पहुंचे थे. इसी दौरान खेसारी लाल यादव के पहुंचते ही भीड़ बेकाबू होती नजर आई. लोगों की भीड़ को देखते हुए कार्यक्रम को जल्दी समाप्त कर दिया गया. पुलिसकर्मी भी इस दौरान बेबस नजर आए.
बिहार की काराकाट लोकसभा सीट इस बार काफी हॉट सीट मानी जा रही है. दरअसल काराकाट लोकसभा सीट से इस बार भोजपुरी सिनेमा इंडस्ट्री के सुपरस्टार पवन सिंह भी चुनावी मैदान में लड़ाई लड़ रहे हैं. वहीं अब भोजपुरी सिनेमा के एक और सुपरस्टार खेसारी लाल यादव भी पवन सिंह के समर्थन में आ गए हैं. बीते रविवार लो खेसारी लाल यादव ने पवन सिंह के समर्थन में अपनी बात रखते हुए कहा था कि शेर अकेले मैदान में है, उन्हें किसी की जरूरत नहीं है.
खेसारी लाल यादव ने कहा था कि राजनीति दल का सहारा वही लोग लेते हैं जो कमजोर होते हैं पवन सिंह को किसी दल की जरूरत नहीं है. पवन सिंह को बीजेपी से निष्कासित करने के सवाल पर खेसारी लाल यादव ने कहा कि पवन सिंह शेर हैं और वह अकेले चुनाव जीतेंगे. पवन सिंह के समर्थन में मैं भी काराकाट जाऊंगा. रोड शो से लेकर हेलीकॉप्टर शो सभी करूंगा.







