मुजफ्फरपुर: लोकसभा चुनाव 2024 का परिणाम 4 जून को आने वाला है. आगामी 4 जून को तस्वीर साफ हो जाएगी कि क्या नरेन्द्र मोदी फिर से प्रधानमंत्री बनेंगे… ऐसे में हम आपको बिहार के एक ऐसे मठ के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां नरेन्द्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाने के लिए बीते 11 वर्षों से हर शनिवार और मंगलवार को सुंदरकांड का पाठ किया जा रहा है. बता दें कि इसकी शुरुआत 2013 में हुई जब नरेन्द्र मोदी का नाम पीएम पद के लिए सामने आया था.
मुजफ्फरपुर जिले के मेहसी राम जानकी मंदिर मठ में मेहसी गांव और आसपास के गांव के ग्रामीण हर शनिवार और मंगलवार को सुंदरकांड का पाठ करते आ रहे हैं, जो अबतक अनवरत जारी है. चुनावी माहौल में इन दिनों रोजाना विशेष पूजा और सुंदरकांड का पाठ किया जा रहा है. वहीं, चुनाव के रिजल्ट के दिन 4 जून को मंदिर पर विशेष धार्मिक अनुष्ठान किये जाएंगे, जिसमें काफी संख्या में लोगों के जुटने की संभावना है.
मठ के पुजारी ने बताया कि साल 2013 में 13 सितंबर को बीजेपी के तत्कालीन राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने पीएम पद के लिए नरेन्द्र मोदी का नाम सामने रखा, उसी रात वो मंदिर में बैठक रातभर सोचते रहे और ईश्वर से कामना की, कि पीएम नरेन्द्र मोदी ही बने. इसके लिए अगले दिन यानी 14 सितंबर 2013 शनिवार को सुंदरकांड की शुरुआत की, जो आजतक चल रहा है. वहीं, तीन दिन बाद यानी 17 सितंबर 2013 दिन मंगलवार को बीजेपी सरकार की आस में अनुष्ठान शुरू हुआ.

मठ के पुजारी ने बताया कि उन्हें विश्वास है कि मुजफ्फरपुर सीट से लेकर देश में बीजेपी की बड़ी जीत होगी और मोदी फिर से देश के प्रधानमंत्री बनेंगे. इसको लेकर आगामी 4 जून को जिसमे दिन रिजल्ट आएगा और विशेष पूजा के साथ 1119 वां सुंदरकांड होगा. इसमें काफी संख्या में लोग शामिल होंगे. गौरतलब है कि इस मठ में पीएम नरेन्द्र मोदी की तस्वीर भी लगी है और इसके साथ भारत माता की भी तस्वीर मंदिर के अंदर लगी हुई है. मंदिर में विशेष पूजा के बाद प्रसाद वितरण भी होता है.







