नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाने के लिए इस मंदिर में 13 वर्षों से हो रहा सुंदरकांड का पाठ

मुजफ्फरपुर: लोकसभा चुनाव 2024 का परिणाम 4 जून को आने वाला है. आगामी 4 जून को तस्वीर साफ हो जाएगी कि क्या नरेन्द्र मोदी फिर से प्रधानमंत्री बनेंगे… ऐसे में हम आपको बिहार के एक ऐसे मठ के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां नरेन्द्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाने के लिए बीते 11 वर्षों से हर शनिवार और मंगलवार को सुंदरकांड का पाठ किया जा रहा है. बता दें कि इसकी शुरुआत 2013 में हुई जब नरेन्द्र मोदी का नाम पीएम पद के लिए सामने आया था.

Sunderkand Path: दोपहर 12 बजे के बाद नहीं करना चाहिए सुंदरकांड का पाठ, इन बातों की रखें सावधानी - Sunderkand Path should not be recited after 12 noon keep these things in mindमुजफ्फरपुर जिले के मेहसी राम जानकी मंदिर मठ में मेहसी गांव और आसपास के गांव के ग्रामीण हर शनिवार और मंगलवार को सुंदरकांड का पाठ करते आ रहे हैं, जो अबतक अनवरत जारी है. चुनावी माहौल में इन दिनों रोजाना विशेष पूजा और सुंदरकांड का पाठ किया जा रहा है. वहीं, चुनाव के रिजल्ट के दिन 4 जून को मंदिर पर विशेष धार्मिक अनुष्ठान किये जाएंगे, जिसमें काफी संख्या में लोगों के जुटने की संभावना है.

मठ के पुजारी ने बताया कि साल 2013 में 13 सितंबर को बीजेपी के तत्कालीन राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने पीएम पद के लिए नरेन्द्र मोदी का नाम सामने रखा, उसी रात वो मंदिर में बैठक रातभर सोचते रहे और ईश्वर से कामना की, कि पीएम नरेन्द्र मोदी ही बने. इसके लिए अगले दिन यानी 14 सितंबर 2013 शनिवार को सुंदरकांड की शुरुआत की, जो आजतक चल रहा है. वहीं, तीन दिन बाद यानी 17 सितंबर 2013 दिन मंगलवार को बीजेपी सरकार की आस में अनुष्ठान शुरू हुआ.

मठ के पुजारी ने बताया कि उन्हें विश्वास है कि मुजफ्फरपुर सीट से लेकर देश में बीजेपी की बड़ी जीत होगी और मोदी फिर से देश के प्रधानमंत्री बनेंगे. इसको लेकर आगामी 4 जून को जिसमे दिन रिजल्ट आएगा और विशेष पूजा के साथ 1119 वां सुंदरकांड होगा. इसमें काफी संख्या में लोग शामिल होंगे. गौरतलब है कि इस मठ में पीएम नरेन्द्र मोदी की तस्वीर भी लगी है और इसके साथ भारत माता की भी तस्वीर मंदिर के अंदर लगी हुई है. मंदिर में विशेष पूजा के बाद प्रसाद वितरण भी होता है.

   

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Discover more from Muzaffarpur News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading