मुजफ्फरपुर (अरूण कुमार) मुजफ्फरपुर और वैशाली लोकसभा क्षेत्र में हुए चुनाव की वोटों की काउंटिंग प्रारंभ हो चुकी है। वोटो की काउंटिंग अहियापुर स्थित बाजार समिति परिसर में की जा रही ही। इसके लिए कुल 14 टेबल बनाए गए हैं। अपने निर्धारित समयानुसार सुबह 8 बजे से काउंटिंग शुरू हो चुकी है। प्रत्येक टेबल पर तीन कर्मी की तैनाती की गई है। इसमें एक माइक्रो ऑब्जर्वर भी शामिल है। पहले राउंड के रुझान में एक घंटे के बाद टेबलवार रुझान आना शुरू हो गए हैं। शुरुआती रुझान में मुजफ्फरपुर से बीजेपी प्रत्याशी राज भूषण निषाद आगे चल रहे हैं।

इस बाबत जिलाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि-स्ट्रांग रूम खुल गया, कॉउंटिंग एजेंट पहुँच चुके हैं और पोस्ट ऑफिस से पोस्टल बैलेट का अंतिम लॉट पहुँच चुका है। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार पोस्टल बैलेट की गिनती के बाद ईवीएम की गिनती प्रारंभ हो चुकी है।

मुज़फ़्फ़रपुर के वोटों की गिनती 16 राउंड में तो वैशाली के मतों की गिनती 12 राउंड में पूरी होने की संभावना है। काउंटिंग स्थल पर भीड़ नियंत्रण को लेकर बैरिकेडिंग के साथ ही ड्रॉप गेट बनाए गए हैं। वज्रगृह की सुरक्षा के लिए तीन लेयर में जवानों की तैनाती की गई है। पहले लेयर में केंद्रीय बल, दूसरे में बिहार सशस्त्र विशेष पुलिस बल व तीसरे लेयर में जिला पुलिस के जवानों की प्रतिनियुक्ति की गई है। पर्याप्त संख्या में मेजिस्ट्रेट की नियुक्ति की गई है।

वहीं निष्पक्ष, पारदर्शिता और शांतिपूर्ण मतगणना हो, इसलिए निर्वाचन आयोग के गाइड लाइन के अनुरूप दोनों निर्वाचन क्षेत्रों को मिलाकर पूरे परिसर, स्ट्रांग रूम और मतगणना हॉल में 200 से अधिक सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं, जिससे स्ट्रांग रूम से मतगणना टेबल तक ईवीएम के पहुँचने तक की निगरानी हो सके।











