एसएससी जीडी कांस्टेबल के लिए अब 46,617 पदों पर होगी भर्ती

एसएससी जीडी कांस्टेबल रिजल्ट जारी होने से पहले पदों की संख्या लगभग दोगुनी बढ़ा दी गई है।लिखित परीक्षा फरवरी-मार्च में आयोजित की गई थी। अब एसएससी जीडी कांस्टेबल की वैकेंसी 26 हजार 146 से बढ़कर 46 हजार 617 हो गई है। अपडेटेड वैकेंसी के बाद रिजल्ट कभी भी जारी हो सकता है। अब बीएसएफ में 12,076, सीआइएसएफ कमें 13,632, सीआरपीएफ में 9,410, एसएसबी में 1,926, आइटीबीपी में 6,287, असम राइफल्स में 2,990 तथा एसएसएफ में 296 पदों पर भर्ती होगी। एसएससी ने इन रिवाइज्ड वैकेंसी का नोटिफिकेशन वेबसाइट ssc.gov.in पर जारी कर दिया है। एसएससी जीडी कांस्टेबल के लिए 46,47,646 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। एसएससी जीडी कांस्टेबल परीक्षा में उत्तर प्रदेश और बिहार में 15,20,063 अभ्यर्थी शामिल हुए हैं। यूपी में 11,18,823 और बिहार में 4,01,240 अभ्यर्थी पंजीकृत हैं। अपडेटेड वैकेंसी में पुरुषों के कुल 41467 और महिलाओं के लिए 5150 पद चिन्हित हैं।

SSC GD Constable Vacancy: एसएससी जीडी कांस्टेबल के 20,000 से अधिक पद बढ़े,  जानकारी के लिए पढ़े पूरी खबर | Star Express News92 केंद्रों पर 44 हजार अभ्यर्थी देंगे सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा

संघ लोक सेवा आयोग की ओर से सिविल सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा 16 जून को पटना केंद्र के 92 परीक्षा उप केंद्रों पर दो पालियों में होगी। इसमें कुल 44,064 अभ्यर्थी शामिल होंगे। स्वच्छ, कदाचारमुक्त एवं शांतिपूर्ण माहौल में परीक्षा संपन्न कराने के लिए शुक्रवार को प्रमंडलीय आयुक्त सह समन्वयी पर्यवेक्षक कुमार रवि ने पदाधिकारियों को जिम्मेदारी का पाठ पढ़ाया। एसकेएम हाल में हुई ब्रीफिंग के दौरान डीएम शीर्षत कपिल अशोक भी मौजूद रहे रहे।

सीनियर आइएएस ऑफिसर बनाए गए प्रेक्षक

आयुक्त ने कहा कि यूपीएससी ने परीक्षा के सफल संचालन के लिए भारतीय प्रशासनिक सेवा के पांच वरीय पदाधिकारियों को प्रेक्षक के तौर पर नामित किया है। इस परीक्षा की महत्ता एवं गरिमा को ध्यान में रखते हुए सभी प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों एवं पदाधिकारियों को सक्रिय रहना होगा। स्टैटिक दंडाधिकारियों सह सहायक पर्यवेक्षकों, जोनल दंडाधिकारियों सह सहायक समन्वय पर्यवेक्षकों, सुरक्षित दंडाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है।

एक दिन पहले देनी होगी निरीक्षण रिपोर्ट

स्थानीय निरीक्षण अधिकारी एक दिन पूर्व परीक्षा की सारी तैयारियों का जायजा लेकर उसी दिन आयुक्त को रिपोर्ट करेंगे। अधिकारियों को यूपीएससी की मार्गदर्शिका से अवगत कराया गया। यूपीएससी के प्रतिनिधि ने परीक्षा के सभी पहलुओं पर विस्तार से प्रकाश डाला। आयुक्त के सचिव विनय कुमार ठाकुर एवं अपर जिला दंडाधिकारी, विधि-व्यवस्था राजेश रौशन ने अहम जानकारी दी।

 

 

 

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Discover more from Muzaffarpur News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading