नवादा में रेलवे ट्रैक पर फंस गई स्कूल बस…..तभी आ गई ट्रेन, फिर….

नवादा: बिहार के नवादा से जो तस्वीर सामने आयी है, अगर ड्राइवर ने सूझबूझ का परिचय नहीं दिया होता तो फिर चीख-पुकार मच सकती थी. दरअसल मानवरहित रेलवे क्रॉसिंग से स्कूल की बस पास कर रही थी. तभी अचानक बस का चक्का रेलवे ट्रैक में फंस गया. बस में कुछ बच्चे भी सवार थे. बस ड्राइवर को कुछ समझ नहीं आ रहा था. वह पसीने से तर-बतर हो गया.

Indian Railways Announces Summer Special Trains To Various Routes: Check  Details | Railways News | Zee News

रेलवे ट्रैक पर फंस गई स्कूल बस

ड्राईवर के काफी मशक्कत के बाद भी जब बस पटरी से बाहर नहीं निकल पायी तो स्थानीय लोगों ने दौड़कर बस को धक्का देकर हटाने का प्रयास किया. इतने में मेमो ट्रेन आ गयी. रेलवे ट्रैक पर बस फंसी देख रेल ड्राईवर ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन रोक दी. ट्रेन रुकते-रुकते ट्रैक पर फंसी बस के करीब आ पहुंची. यह घटना नवादा के नरहट थानाक्षेत्र के चातर गांव के समीप किऊल-गया रेलखंड पर हुई.

स्कूल बंद रखने का है निर्देश

 इस बाबत विद्यालय के शिक्षक से संपर्क किया गया तो उन्होंने पल्ला झाड़ते हुए कहा कि मुझे इसकी कोई सूचना नहीं है. बता दें कि अभी नवादा डीएम आशुतोष कुमार वर्मा के निर्देशानुसार सभी सरकारी एवं गैरसरकारी शिक्षण संस्थान बंद हैं. बावजूद इसके उस बस में कुछ छात्र सवार थे.

 

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Discover more from Muzaffarpur News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading