ग्रहों के राजा कहे जाने वाले भगवान सूर्यदेव 22 जून को नक्षत्र परिवर्तन करेंगे। इस दिन सूर्य देव आर्द्रा नक्षत्र में प्रवेश कर जाएंगे। ज्योतिष मान्यताओं के अनुसार, सूर्य के शुभ होने पर व्यक्ति का सोया हुआ भाग्य भी जाग जाता है। सूर्य के आर्द्रा नक्षत्र में प्रवेश करने के बाद अच्छी वर्षा के आसार हैं। धान की रोपनी करने वाले किसानों को लाभ मिलेगा। आद्रा नक्षत्र में भगवान सूर्य की पूजा करने के साथ भगवान इंद्र को खीर, दाल पुरी, आम, मिठाई का भोग लगाया जाता है।
इंद्र की पूजा करें, अच्छी होगी वर्षा!
महिलाएं गीत गाकर अपने पति, पुत्र व धन संपत्ति की कामना करती हैं। मान्यता है कि इस दिन इंद्र की पूजा करने से वर्षा अधिक होती है।

क्या कहते हैं ज्योतिष आचार्य?
ज्योतिष आचार्यों के अनुसार, ज्येष्ठ शुक्ल पूर्णिमा 22 जून की सुबह 8.56 बजे सूर्य आर्द्रा नक्षत्र में प्रवेश करेंगे। 27 नक्षत्रों में आर्द्रा को जीवन दायिनी नक्षत्र कहा गया है। इससे धरती को नमी प्राप्त होती है। यह नक्षत्र आकाश मंडल में मणि के समान दिखाई देता है। कृषि कार्य के लिए यह नक्षत्र शुभ माना जाता है।








