‘सीएम को सीडी रेशियो पता नहीं, लालटेन वाले लाठी में तेल पिला रहे हैं, बिहार की दुर्दशा तय है’: प्रशांत किशोर

पटनाः 2025 के बिहार विधानसभा चुनाव में चौंकानेवाले नतीजों का दावा करनेवाले प्रशांत किशोर ने इन दिनों बिहार के सियासी दलों को अपने निशाने पर ले रखा है. PK ने इस बार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और आरजेडी नेता तेजस्वी पर जोरदार हमला बोला. उन्होंने कहा कि जब राज्य के सीएम को CD रेशियो का भी पता नहीं है तो समझ लीजिए कि उस राज्य का क्या होगा ?

Prashant Kishor Attack on Bihar Education System Reaction on School MDM and College Degree ann | Bihar Politics: प्रशांत किशोर बोले- आपके बच्चे मजदूर नहीं तो क्या कलेक्टर बनेंगे, स्कूल में ...

‘बिहार में CD रेशियो की बात नहीं होती’

बिहार जन सुराज यात्रा के संयोजक प्रशांत किशोर ने कहा कि” बिहार के मुख्यमंत्री हों या वित्त मंत्री कभी आपने सुना नहीं होगा CD रेशियो की बात करते हुए.उनको मालूम ही नहीं है और जब उनको इस बारे में मालूम ही नहीं है तो सुधार होगा कैसे ? मैं दावा करता हूं कि आपने अपने जीवन में किसी को यहां CD रेशियो की बात करते हुए सुना हो तो हमें बताइये !”

‘नीतीश के बयान ने कर दिया हैरान’

प्रशांत किशोर ने कहा कि ” एक दिन मुख्यमंत्री जी भाषण में कह रहे हैं कि युवा सब मोबाइल का इतना इस्तेमाल कर रहा है कि धरती खत्म होनेवाली है. अब बताइये ! पूरी दुनिया में मोबाइल, टेक्नोलॉजी,आर्टिफिशियल इंटेलिजेंसी से लाखों-करोड़ों जॉब क्रिएट किया जा रहा है और हमलोगों के इंजीनियर मुख्यमंत्री कह रहे हैं कि मोबाइल और टेक्नोलॉजी से दुनिया नष्ट होनेवाली है.”

‘बिहार की दुर्दशा तय है’

प्रशांत किशोर ने सीएम के साथ-साथ तेजस्वी यादव पर भी जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि ” कोई यहां लाठी में तेल पिला रहा है तो कोई मोबाइल से दुनिया खत्म कर रहा है. पूरे बिहार को खाली मजदूर बनाने का फैक्टरी बना दिया है. ऐसे में बिहार की दुर्दशा तय है. उन्होंने तेजस्वी को सलाह दी कि लाठी में तेल पिलाना छोड़िये और बिहार के युवाओं को आर्टिफिशल इंटेलिजेंस (AI) का ज्ञान दीजिए तभी जाकर लालटेन से जुड़े युवाओं का भविष्य सुधरेगा.

2025 में जीत का दावा कर रहे हैं PK

बता दें कि बिहार सुराज यात्रा के संयोजक प्रशांत किशोर पूरे राज्य की पदयात्रा पर हैं और इस दौरान लगातार लोगों से मिल रहे हैं, साथ ही सभाएं भी कर रहे हैं. प्रशांत किशोर का दावा है कि 2025 में होनेवाले बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजे चौंकानेवाले होंगे और उनकी पार्टी बिहार में सरकार बनाएगी.

 

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Discover more from Muzaffarpur News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading