दिल्ली जाने से पहले पटना में सीएम नीतीश और सम्राट की ‘सीक्रेट मीटिंग’,आखिर क्या है माजरा?

उप मुख्यमंत्री सह भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने गुरुवार देर शाम मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से उनके आवास पर मुलाकात की।उनकी यह भेंट भाजपा के प्रदेश कार्यालय में पार्टी के बिहार प्रभारी विनोद तावड़े के साथ दिन भर की मैराथन बैठक के बाद हुई, इसलिए राजनीतिक गलियारे में तरह-तरह की चर्चाएं होने लगीं, क्योंकि इस मुलाकात के अगले ही दिन नीतीश कुमार दिल्ली जा रहे।

Samrat Chaudhary gave befitting reply on Nitish rally outside Bihar Have  seen our love now will also see enmity - हमारा प्यार देखा है, अब दुश्मनी भी  देखेंगे; सम्राट चौधरी ने बिहारदिल्ली क्यों जा रहे नीतीश कुमार?

हालांकि, मुख्यमंत्री के दिल्ली दौरे का मुख्य कारण जदयू की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक है। सूत्रों के अनुसार, मुख्यमंत्री ने सम्राट को अगले महीने प्रस्तुत होने वाले अनुपूरक बजट के संदर्भ में चर्चा के लिए बुलाया था।

नीतीश का मंत्रिमंडल विस्तार

दूसरी तरफ, भाजपा नेताओं के बीच चर्चा है कि बिहार में शीघ्र ही मंत्रिमंडल का विस्तार हो सकता है। मुख्यमंत्री आवास से बुलावा उसी संदर्भ में विचार-विमर्श के लिए था। उल्लेखनीय है कि नीतीश मंत्रिमंडल में अभी मंत्रियों के पांच पद रिक्त हैं।

उप मुख्यमंत्री सम्राट ने ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के तहत किया पौधारोपण

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष व उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी गुरुवार पटना में हुई हल्की बारिश के बीच ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के तहत सरकारी आवास 11 एम, स्ट्रैंड रोड में पौधरोपण किया। उन्होंने लोगों और कार्यकर्ताओं से भी पौधरोपण करने की अपील की।

इस मौके पर भाजपा अध्यक्ष चौधरी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा शुरू किए गए देशव्यापी अभियान ‘एक पेड़ मां के नाम’ के तहत देशभर में मां के नाम पर पौधारोपण का कार्य किया जा रहा है। प्रदेश के लोगों और कार्यकर्ताओं से भी अपील है कि वे एक पौधा मां के नाम पर लगाकर देश को समर्पित करें।उन्होंने आग्रह करते हुए कहा कि हम सभी सामूहिक रूप से पौधारोपण करें और प्रकृति संरक्षण के महाभियान को बल दें। उन्होंने कहा कि पेड़ से हमें छांव तो मिलेगी ही, फल भी मिलेगा। इससे देश की समृद्धि और पर्यावरण सन्तुलन में भी सहयोग मिलेगा।

 

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Discover more from Muzaffarpur News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading