राहुल गांधी जैसे लोगों का बहिष्कार करना चाहिए, इनको मंदिर में घुसने की जरूरत नहीं: सम्राट चौधरी

उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कांग्रेस के वरीय नेता राहुल गांधी पर हमला बोला है। मंगलवार दोपहर गोपालगंज पहुंचते ही सम्राट चौधरी ने कहा कि राहुल गांधी जैसे लोगों का बहिष्कार कर देना चाहिए। हिन्दू या सनातनी कभी हिंसक नहीं हो सकता है। सनातन ने मुगल, अंग्रेजों को भी सहने का काम किया है। अयोध्या जाने के क्रम में गोपालगंज पहुंचे डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने राहुल गांधी को किसी भी मंदिर में घुसने देने की जरूरत नहीं है। ऐसे लोगो को बहिष्कृत करना चाहिए।

Bihar Politics: राहुल गांधी के आने के बाद एनडीए ने अचानक बदली रणनीति, दूसरे  चरण के चुनाव से पहले झोंकी ताकत - After the arrival of Rahul Gandhi NDA  suddenly changed its

राहुल गांधी जैसे लोग जिस तरह हिंसा की बात कर रहे हैं
सम्राट चौधरी ने कहा कि बिहार व देश के सनातन के लोगो से आग्रह करूंगा कि राहुल गांधी जैसे लोग जिस तरह हिंसा की बात कर रहे हैं। सनातन ने तो सबको सहा है। मुगल आये उनको सहने का काम किया। अंग्रेज आए उनको सहा। सबने लूटा तब भी सहने का काम किया। हिंदु या सनातनी कभी हिंसक हो ही नहीं सकता है। हमारे मंदिरों को तोड़ा गया और उसपर मस्जिद बनाए गए तब भी हिंदुस्तान के सनातन के लोगो ने बर्दाश्त किया। इसलिए मैं तो सभी सनातनियों से आग्रह करूंगा कि ऐसे लोगों का समाज से बहिष्कृत कर देना चाहिए। इनके किसी कार्यक्रम में आये किसी सनातनी को नहीं जाना चाहिए।

गप्पू बाबू के आवास पर एक कार्यक्रम में शामिल हुए
उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी अयोध्या जाने के क्रम में गोपालगंज के विधान पार्षद राजीव कुमार उर्फ गप्पू बाबू के आवास पर एक कार्यक्रम में शामिल हुए। वहां उन्होंने राहुल गांधी पर जोरदार हमला किया । कार्यक्रम में भाजपा के जिला अध्यक्ष संदीप कुमार गिरी, विवेकानंद पांडेय, उमेश प्रधान, रवि प्रकाशमणि त्रिपाठी, चंद्रमोहन पांडेय, राजू चौबे, अरविंद सिंह, राजीव रंजन तिवारी, संतोष मिश्रा, सोनू पांडेय,रविकांत पांडेय, अक्षयवर सिंह, शैलेंद्र दीक्षित, रामजी राय सहित भाजपा कार्यकर्ता शामिल हुए।

 

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Discover more from Muzaffarpur News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading