दरभंगाः बिहार में वीआईपी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश सहनी के पिता की हत्या कर दी गई. उनके पिता जीतन सहनी का शव घर में क्षत विक्षत हालत में मिला. यह खबर मिलते ही प्रदेश के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मुकेश सहनी को फोन किया और पिता के निधन पर शोक संवेदनाएं व्यक्त की. इसके साथ ही डीजीपी को मामले में जल्द कार्रवाई करने के निर्देश दिये हैं. इसके साथ ही अन्य राजनेताओं ने भी उनकी मौत पर दुख जाहिर किया है.

मुकेश सहनी के पिता की हत्या पर कई बड़े नेताओं ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. इस दौरान नेता उपेंद्र कुशवाहा ने अपने एक्स हेंडल पर लिखा कि बिहार सरकार के पूर्व मंत्री मुकेश सहनी के पिता जी की हत्या की खबर सुनकर मर्माहत हूं. यह घटना अत्यंत ही दुखद व निन्दनीय है. पता नहीं यह कैसे हुआ ? परन्तु जैसे भी हुआ हो, मा.मुख्यमंत्री जी से आग्रह है कि स्वयं संज्ञान लें ताकि सच्चाई पता चले और अपराधियों के खिलाफ त्वरित व सख्त से सख्त कार्रवाई हो. ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें तथा परिजनों को दुख सहने की ताकत मिले.

जेडीयू के नेता संजय झा ने कहा कि वीआईपी के प्रमुख सह बिहार सरकार के पूर्व मंत्री श्री मुकेश सहनी जी के पिता जीतन सहनी जी की हत्या अत्यंत दु:खद एवं निंदनीय है. हम सभी की संवेदना उनके शोकाकुल परिजनों के साथ है. मुझे विश्वास है, बिहार पुलिस दोषियों को सजा दिलाने के लिए तत्परता से काम करेगी. ईश्वर से दिवंगत पुण्यात्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान देने तथा परिजनों को संबल प्रदान करने की प्रार्थना करता हूं.

बिहार सरकार के पूर्व मंत्री मुकेश सहनी के पिता की हत्या पर राजद एमएलसी सुनील सिंह ने कहा कि दिन प्रतिदिन इस तरह से बिहार की विधि व्यवस्था बिगड़ती चली जा रही है. कभी भी किसी मंत्री की हत्या हो सकती है. कहीं भी कोई कानून व्यवस्था पर सरकार का लगाम नहीं है. केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानन्द राय ने कहा कि VIP पार्टी के प्रमुख मुकेश साहनी जी के पिता की हत्या अत्यंत दुखद और स्तब्ध कर देने वाला है.. इस दुखद घटना की सूचना मिलते ही मैंने मुकेश साहनी जी से दूरभाष पर बातचीत कर उनके परिवार के प्रति संवेदना और दुख प्रकट किया.. हम भरोसा दिलाना चाहते हैं कि इस हत्या में शामिल लोगों के खिलाफ त्वरित कार्रवाई की जा रही है और जल्द से जल्द उनके परिवार को न्याय मिलेगा..बिहार सरकार ने पूरे मामले को गंभीरता से लिया है और एसआईटी जांच भी गठित कर दी गई है.



