सीतामढ़ी: जिले में आगामी 19 जुलाई से 21 जुलाई तक बीपीएससी की तीसरे चरण विद्यालय अध्यापक भर्ती परीक्षा आयोजित की जाएगी. इसके लिए जिले में आठ केन्द्र बनाए गए हैं. यह परीक्षा तीन चरणों में आयोजित की जाएगी. पहले चरण की परीक्षा 19 जुलाई को होगी, द्वितीय चरण की परीक्षा 20 को व तीसरे चरण की परीक्षा 21 जुलाई को संचालित की जाएगी. इसको लेकर डीईओ प्रमोद कुमार साहू ने वीक्षण कार्य के लिए रेंडमाईज्ड प्रतिनियुक्त शिक्षकों को 17 जुलाई को अपने स्कूल से विरमित होकर 18 जुलाई को सुबह 9 बजे तक संबंधित केन्द्रों पर योगदान सुनिश्चित करने को कहा है. योगदान नहीं करने की स्थिति में माना जाएगा कि संबंधित शिक्षक की मंशा परीक्षा कार्य में व्यवधान उत्पन्न करना है. ऐसी स्थिति में सुसंगत धाराओं के तहत कार्रवाई की अनुशंसा की जाएगी.

18 को ही विक्षकों का योगदान
केन्द्राधीक्षकों को 18 को प्रतिनियुक्त वीक्षकों को योगदान देने के बाद परिचय पत्र जारी करने तथा प्रशिक्षण देने का निर्देश दिया गया है. बीपीएससी द्वारा डीएम व डीईओ को दी गई सूचना के अनुसार सभी चरणों की परीक्षा एकल पाली 12 बजे से 02:30 बजे तक आयोजित की जाएगी. प्रत्येक चरण की परीक्षा में अलग-अलग परीक्षार्थी शामिल होंगे, जिसमें 19 जुलाई को होने वाली परीक्षा में 4116 परीक्षार्थी भाग लेंगे. इसी तरह 20 जुलाई को 3032 व 21 जुलाई को आयोजित होने वाली परीक्षा में 3544 परीक्षार्थी शामिल होंगे.

जिला प्रशासन के अनुशंसा पर आयोग द्वारा जिला मुख्यालय डुमरा व सीतामढ़ी नगर में केन्द्र बनाए गये हैं. आयोग द्वारा केन्द्रवार परीक्षार्थियों की संख्या निर्धारित कर परीक्षा संचालन व्यवस्था से संबंधित गाइडलाइन दिया गया है. स्वच्छ व शांतिपूर्ण वातावरण में परीक्षा संचालन को लेकर जिला प्रशासन व शिक्षा विभाग द्वारा सभी आवश्यक तैयारी की जा रही है.

इन परीक्षा केंद्रों पर शामिल होंगे इतने परीक्षार्थी
अध्यापक भर्ती परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों की संख्या बीपीएससी द्वारा निर्धारित की दी गई है. एमपी हाईस्कूल केन्द्र पर 19 जुलाई को आयोजित होने वाली में परीक्षा में 780 परीक्षार्थी, 20 जुलाई को 504 व 21 जुलाई को 696 परीक्षार्थी शामिल होंगे. इसी तरह कमला गर्ल्स हाईस्कूल केन्द्र पर क्रमश: 780, 504 व 696, एमआरडी गर्ल्स हाईस्कूल केन्द्र पर क्रमश: 576, 504 व 540, लक्ष्मी हाईस्कूल केन्द्र पर 432, 432 व 432, मथुरा हाईस्कूल केन्द्र पर 300, 300 व 300, हाईस्कूल बरियारपुर केन्द्र पर क्रमश: 624, 480 व 600 परीक्षार्थी शामिल होंगे. मिडिल स्कूल बरियारपुर केन्द्र पर क्रमश: 324, 308 व 280 और मिडिल स्कूल चकमहिला केन्द्र पर केवल 19 जुलाई को आयोजित होने वाली परीक्षा में 300 परीक्षार्थी शामिल होंगे.




