पटना: बिहार संग्रहालय और पटना संग्रहालय को जोड़ने की योजना मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का ड्रीम प्रोजेक्ट है. पिछले साल ही सरकार ने कैबिनेट में 500 करोड़ की राशि इसके निर्माण के लिए स्वीकृति दी थी. डेढ़ किलोमीटर लंबे सुरंग का निर्माण होगा. टनल निर्माण के बाद दोनों संग्रहालय का दर्शक आसानी से एक बार में ही देख सकेंगे.


मेट्रो परियोजना का भी लेंगे जायजा
मुख्यमंत्री आज पटना मेट्रो परियोजना के निर्माण कार्यों का भी आज जायजा ले सकते हैं. पटना मेट्रो का बड़े हिस्से में 2026 में परिचालक शुरू हो सकता है, उसकी तैयारी जोर-जोर से चल रही है. अभी पटना मेट्रो के दो कॉरिडोर पर काम चल रहा है. पहला कॉरिडोर दानापुर से खेमानी चक्र है. इसकी लंबाई 18 किलोमीटर है, इसमें 14 मेट्रो स्टेशन बनाए जा रहे हैं. इसमें से आठ एलिवेटेड और 6 अंडरग्राउंड मेट्रो स्टेशन होंगे, जबकि दूसरा कॉरिडोर पटना जंक्शन से पाटलिपुत्र बस टर्मिनल तक का है. इसकी लंबाई 14 किलोमीटर होगी. इसमें 7 अंडरग्राउंड और पांच एलिवेटेड स्टेशन सहित पुल 12 स्टेशन होंगे.




