पटनाः बिहार में भले ही मानसून सक्रिय है. लेकिन लोगों को उमस भरी गर्मी ने बेहाल कर दिया है. आसमान में बादल छाए हुए हैं. लेकिन मानसून की रफ्तार धीमी होने और तापमान में बढ़ोतरी होने से उमस की स्थिति बनी हुई है. हालांकि मौसम विभाग के मुताबिक बहुत जल्द ही मानसून एकबार फिर रफ्तार पकड़ने वाला है और बिहार में फिर से झमाझम बारिश का सिलसिला शुरू हो जाएगा. आईएमडी की रिपोर्ट के मुताबिक पश्चिम चंपारण, सीवान, सारण, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज में कुछ स्थानों वर्षा होने की संभावना है.

सीतामढ़ी, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, वैशाली, शिवहर, समस्तीपुर में एक या दो जगहों पर वर्षा होने की संभावना है. सुपौल, अररिया, किशनगंज, मधेपुरा, सहरसा, पूर्णिया, कटिहार में कुछ स्थानों पर वर्षा होने की संभावना है. बक्सर, भोजपुर, रोहतास, भभुआ, औरंगाबाद, अरवल में एक या दो जगहों पर वर्षा होने की संभावना है. पटना, गया, नालंदा, शेखपुरा, नवादा, बेगूसराय, लखीसराय, जहानाबाद में एक या दो जगहों पर वर्षा होने की संभावना है.

भागलपुर, बांका, जमुई, मुंगेर, खगड़िया में एक या दो स्थानों पर वर्षा होने की संभावना है. आईएमडी ने 18 जुलाई के लिए अलर्ट जारी करते हुए बताया कि राज्य के उत्तर-पूर्व और दक्षिण भागों के एक या दो स्थानों में मेघगर्जन व वज्रपात होने की संभावना है. 19 जुलाई को राज्य के दक्षिण भाग के एक या दो में मेघगर्जन व वज्रपात होने की संभावना है. मौसम वैज्ञानिक के मुताबिक बिहार के मौसम प्रणाली में बहुत जल्द बदलाव होने की संभावना है.

शुक्रवार से मानसून को रफ्तार मिलनी शुरू हो जाएगी. इसके बाद 20-21 जुलाई से बिहार के कई जगहों पर फिर से भारी बारिश का दौर शुरू हो जाएगा. वहीं 23 जुलाई तक बिहार के दक्षिण भाग में अति भारी बारिश का पूर्वानुमान है. 1 जून 2024 से 17 जुलाई तक बिहार के समस्तीपुर में सबसे कम बारिश दर्ज की गई. तय मापदंड के मुताबिक समस्तीपुर में अबतक 343.1 मिमी बारिश होनी चाहिए थी. लेकिन अभी मात्र 186.6 मिमी ही बारिश दर्ज की गई है.



