बीजेपी सांसद ने अपनी ही सरकार की खोल दी पोल , बोले- हर रोज आती हैं….

बेतिया: बीजेपी सांसद ने अपने ही सरकार की पोल खोलकर रख दी है. बेतिया सांसद संजय जायसवाल ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि बैरिया में खुलेआम शराब बिकती है. वहां की आम जनता को सब कुछ पता है, एकमात्र बैरिया थाना पुलिस को इसकी जानकारी नहीं है. बैरिया पुलिस सब कुछ जानते हुए भी चुप है.

लोजपा एनडीए का हिस्सा है, पारस केंद्रीय मंत्री हैं - डॉ. संजय जायसवाल | LJP  is part of NDA, Paras is Union Minister: Dr. Sanjay Jaiswal

‘घरों पर शराब की डिलीवरी हो रही’ 

संजय जयसवाल यही नहीं रुके. उन्होंने कहा कि पश्चिम चंपारण में अपराध चरम पर है. शराब माफिया लगातार बढ़ते जा रहे हैं. घरों पर शराब की डिलीवरी हो रही है. बैरिया में कोने-कोने से शराब पहुंचाए जा रहे हैं. लेकिन दिखावे के लिए पुलिस शराबबंदी के नाम पर कुछ लोगों को पकड़ती है और खाना पूर्ति कर अपना पीठ थपथपाती है.

सांसद के बयान पर खलबली मचनी तय 

बीजेपी सांसद संजय जायसवाल के इस बयान से पुलिस महकमे में खलबली मच गई है कि आखिर में बैरिया में कहां से 2 हजार शराब की बोतलें उतरती हैं. बता दें कि अभी हाल ही में शराब माफियाओं के बीच शराब को लेकर एक व्यक्ति की हत्या कर दी गई थी. जिसके पास से भारी मात्रा में शराब भी बरामद की गयी थी.

दियारा से घिरा बैरिया 

बैरिया थाना क्षेत्र चारों तरफ से दियारा से घिरा हुआ है. कहा जाता है कि नदी के रास्ते उत्तर प्रदेश से शराब लाई जाती है. कहा जाता है कि वहां की आम जनता को सब कुछ पता है, लेकिन पुलिस सब कुछ जानते हुए भी अनजान बनी रहती है.

संजय जायसवाल का सवाल 

बैरिया पुलिस पर हमेशा से सवाल उठते रहे हैं. कभी जमीन के मामले में, कभी शराब के मामले में. अभी हाल ही में एक व्यक्ति को गलत केस में फंसा कर उसे पीटने का मामला भी सामने आया था. जिसमें कोर्ट ने भी संज्ञान लिया है.

हमेशा चर्चा में रहने वाले बैरिया थाने पर आज बीजेपी सांसद डॉक्टर संजय जायसवाल ने सवाल खड़े कर दिए हैं. बेतिया एसपी से संजय जायसवाल जवाब मांग रहे हैं कि किस तरह से अपराधी जिले में फल फूल रहे हैं. पुलिस अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए क्या कर रही है?

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Discover more from Muzaffarpur News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading