पटना:2025 विधानसभा चुनाव को लेकर राष्ट्रीय लोक मोर्चा के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने भी अपनी तैयारी शुरू कर दी है. वह 25 सितंबर से ‘बिहार यात्रा’ पर निकलेंगे. इस यात्रा की शुरुआत जगदेव बाबू की धरती कुर्था (अरवल) से करेंगे. यात्रा के प्रथम चरण की घोषणा कर दी गई है. इसके तहत 25 सितंबर को अरवल और औरंगाबाद में यात्रा करेंगे. 26 सितंबर को औरंगाबाद और रोहतास फिर 27 सितंबर को रोहतास-भोजपुर और 29 सितंबर को सारण में यात्रा होगी. यह प्रथम चरण का कार्यक्रम है. अगले चरण के कार्यक्रम की जानकारी बाद में दी जाएगी.

कुर्था से होगी बिहार यात्रा की शुरुआत
राष्ट्रीय लोक मोर्चा के कार्यक्रम में अपनी यात्रा की घोषणा के बाद उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि एनडीए की मजबूती के लिए वो लगातार काम कर रहे हैं. विपक्ष सीट शेयरिंग को लेकर सवाल उठाता रहा है, लेकिन इसमें कोई समस्या नहीं है. सभी मिलकर इसको लेकर फैसला करेंगे. उन्होंने दावा किया कि आगामी चुनाव में एनडीए की जीत होगी.


सीएम भी निकलेंगे यात्रा पर
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार तो यात्रा के लिए जाने जाते हैं. महिला संवाद यात्रा करने वाले हैं. हालांकि अभी तक कार्यक्रम तैयार नहीं हुआ है. अक्टूबर या नवंबर से मुख्यमंत्री की यात्रा शुरू हो सकती है .जन सुराज के संयोजक प्रशांत किशोर पिछले 2 साल से पद यात्रा कर रहे हैं.