दिल्ली में लालू और पटना में तेजस्वी करेंगे शुरुआत, आज से चलेगा राजद का सदस्यता अभियान

आज से आरजेडी के सदस्यता अभियान की शुरुआत होने जा रही है. पार्टी चीफ लालू यादव नई दिल्ली स्थित सांसद डॉ. मीसा भारती के आवास 37, पंडारा पार्क से सदस्यता अभियान की शुरुआत करेंगे. इस अवसर पर नई दिल्ली में सदस्यता अभियान के समय लोकसभा सदस्य, राज्यसभा सदस्य, पूर्व सांसद, राष्ट्रीय पदाधिकारी और दिल्ली इकाई के पदाधिकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष के समक्ष सदस्यता लेंगे.

तेजस्वी पटना में करेंगे अभियान की शुरुआत

वहीं, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पटना स्थित आरजेडी कार्यालय 02, वीरचंद पटेल पथ के कर्पूरी सभागार में 12 बजे से सदस्यता अभियान की शुरूआत करेंगे. इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह सहित अन्य वरिष्ठ नेता भी उपस्थित रहेंगे. पटना में विधायक, विधान पार्षद, पूर्व विधायक, पूर्व विधान पार्षद, प्रदेश पदाधिकारी और सहित पार्टी के सभी वरिष्ठ नेता भी उपस्थित रहकर सदस्यता ग्रहण करेंगे.

ED attaches assets of Lalu Prasad Yadav, family in land-for-jobs case | Latest News India - Hindustan Times

10 रुपये सदस्यता शुल्क

आरजेडी प्रवक्ता एजाज अहमद ने बताया कि राष्ट्रीय जनता दल की सदस्यता के लिए 10 रुपये शुल्क निर्धारित किए गए हैं. पुराने सदस्यों को अपना मेंबरशिप रिन्यूअल करवाने के लिए 10 रुपये और नए सदस्य बनने के लिए 10 रुपये शुल्क देने पड़ेंगे. सदस्यता अभियान की सारी तैयारी हो चुकी है.

एक दिन बढ़ी सदस्यता अभियान की तिथि

आरजेडी का सदस्यता अभियान पहले 18 सितंबर 2024 से शुरू होना था लेकिन अचानक उसे बढ़ाकर 19 सितंबर कर दिया गया था. लालू यादव अपने इलाज के लिए मुंबई गए हुए थे और अब वह दिल्ली पहुंचकर स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं, जबकि तेजस्वी यादव कार्यकर्ता संवाद यात्रा के लिए 4 जिले की यात्रा पर थे. 4 जिले की संवाद यात्रा पहले चरण का पूरा हो चुका है. इसी कारण सदस्यता अभियान का कार्यक्रम संवाद यात्रा के बाद तय हुआ है.

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Discover more from Muzaffarpur News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading