बिहार के दलित बस्ती में लगी आग, राजनीति में मांझी बनाम चिराग पासवान शुरू

नवादाः बिहार के नवादा जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के देदौर पंचायत के कृष्णा नगर स्थित दलित बस्ती में आ’गजनी की घ’टना ने एक बार फिर जातिगत खाई को उजागर कर दिया है. हालांकि ये लड़ाई दलित और सर्वण के बीच नहीं बल्कि दलित और महा दलित के बीच की है, जिसमें मांझी और पासवान जातियां आमने-सामने हैं. खबर है कि नवादा में पासवान बिरादरी के लोगों ने बुधवार देर रात मांझी समाज की बस्ती को आग के हवाले कर दिया. ऐसे में एनडीए के साथ रह रहे जीतन राम मांझी और चिराग पासवान के बीच भी बयानबाजी के कयास लगाए जा रहे हैं.

नवादा में महादलित बस्ती पर दबंगों का कहर, 100 से अधिक झोपड़ियों में लगायी  आग, 10 गिरफ्तार - Nawada Mahadalit colony set fire

पासवान अपने साथियों के साथ बस्ती में घुसा था
पीड़ितों ने प्राणपुर गांव के मुनि पासवान एवं उसके सहयोगियों पर घर जलाने का आरोप लगाया है, जहां घटना के वक़्त गोलीबारी करने का भी आरोप लगाया गया है. पूरा मामला जमीन के विवाद को लेकर बताया जा रहा है. कृष्णा नगर में कई सालों से महादलित समाज के लोग बिहार सरकार की जमीन पर बसे हुए थे. इसी जमीन को लेकर दूसरे पक्ष का भी इस पर दावा किया जाता रहा है. इस दौरान पूरा मामला न्यायालय में लंबित है और टाइटल शूट चल रहा है. इसी दरम्यान घटना को अंजाम दिया गया, जिसमें जिलाधिकारी आशुतोष कुमार वर्मा ने अबतक कुल 21 घरों के जलने की पुष्टि की है. वहीं एसपी अभिनव धीमान ने शुरुआती दौर में कुल 10 लोगों के गिरफ्तारी की पुष्टि की है.

मल्लिकार्जुन खड़गे ने साधा निशाना
बता दें कि इस घटना पर अब राजनीति शुरू हो गई है. कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने ट्वीट कर एनडीए पर निशाना साधा है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा, ‘बिहार के नवादा में महादलित टोला पर दबंगों का आतंक NDA की डबल इंजन सरकार के जंगलराज का एक और प्रमाण है. बेहद निंदनीय है कि करीब 100 दलित घरों में आग लगाई गई, गोलीबारी की गई और रात के अँधेरे में ग़रीब परिवारों का सब कुछ छीन लिया गया. भाजपा और उसके सहयोगी दलों की दलितों-वंचितों के प्रति घोर उदासीनता, आपराधिक उपेक्षा व असामाजिक तत्वों को बढ़ावा अब चरम पर है. प्रधानमंत्री मोदी जी हमेशा की तरह मौन हैं, नीतीश जी सत्ता के लोभ में बेफिक्र हैं और NDA की सहयोगी पार्टियों के मुँह में दही जम गया है.

50 राउंड फायरिंग, 80 घर तबाह… क्यों लगाई गई नवादा की दलित बस्ती में आग?

बसपा सुप्रीमो मायावती ने किया ट्वीट
बसपा सुप्रीमो मायावती ने ट्वीट कर कहा, ‘बिहार के नवादा में दबंगों द्वारा गरीब दलितों के काफी घरों को जलाकर राख करके उनका जीवन उजाड़ देने की घटना अति-दुखद व गंभीर. सरकार दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई करने के साथ ही पीड़ितों को पुनः बसाने की व्यवस्था के लिए पूरी आर्थिक मदद भी करे.’

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Discover more from Muzaffarpur News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading