बिहार प्रशासनिक सेवा की परीक्षा की तैयारी करने वाले अभ्यर्थियों के लिए अच्छी खबर है। बीपीएससी 70वीं संयुक्त सिविल सेवा प्रतियोगिता परीक्षा का नोटिफिकेशन जारी करने जा रही है। बीपीएससी अध्यक्ष मनु रवि भाई परमार आज शाम चार बजे इसकी घोषणा करने जा रहे हैं। इतना ही नहीं आयोग के अध्यक्ष तीसरे चरण की शिक्षक भर्ती परीक्षा (TRE 3) के रिजल्ट से जुड़ी जानकारी भी देंगे।

जानिए किस कारण हुई देरी
जो भी अभ्यर्थी इस परीक्षा के लिए आवेदन करने के इच्छुक हैं, वह आयोग की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। अच्छी बात यह भी है कि यह वैकेंसी अब तक की सबसे बड़ी वैकेंसी होगी क्यों कि आज तक के इतिहास में बीपीएससी ने इतने सीटों पर वैकेंसी नहीं निकाली है।

जानकारी के अनुसार आयोग ने सीटों की संख्या बढ़कर 1900 से अधिक कर दी है। बताया जा रहा है दो अन्य विभागों से रिक्तियां नहीं आई थी। इसीलिए 70वीं संयुक्त सिविल सेवा प्रतियोगिता परीक्षा का विज्ञापन निकलने में देरी हुई है। इसकी वजह से विज्ञापन जारी नहीं हो सका था।