रोहतास: बिहार के रोहतास में एक छात्रा ने स्कूल के ही तीन टीचर्स पर गंभीर आरोप लगाये हैं. छात्रा की मानें तो जब वह विद्यालय में गई थी तो टीचरों ने कहा कि उसका ड्रेस छोटा है और गंदा है. इस पर विद्यालय के तीन शिक्षकों ने उसके साथ मारपीट की. इतना ही नहीं छात्रा का सिर भी दीवार से लड़ा दिया. वहीं थाना प्रभारी विजय कुमार ने बताया कि छात्रा के परिजनों ने मामले को लेकर लिखित शिकायत थाने में दी है.
![]()
रोहतास में शिक्षक पर दलित छात्रा की पिटाई का आरोप
दरअसल जिले के करगहर थाना क्षेत्र का पूरा मामला है, जहां सरकारी स्कूल की आठवीं कक्षा की एक छात्रा ने विद्यालय के शिक्षकों पर गंभीर आरोप लगाया है. छात्रा ने कहा कि स्कूल में सभी बच्चों के सामने उसे जलील किया गया और मारपीट कर शिक्षकों ने भगा दिया. साथ ही दलित छात्रा ने जाति सूचक शब्दों का प्रयोग करने का भी आरोप लगाया है.
ड्रेस छोटी होने पर मारपीट का आरोप
पीड़ित छात्रा के परिजन ने करगहर थाना को लिखित आवेदन दिया है. चोट लगने पर छात्रा को नजदीक के ही सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकता इलाज कराया गया है. वहीं पुलिस पूरे मामले में छानबीन की बात कर रही है. बता दें कि कस्तूरबा बालिका छात्रावास में रहकर छात्रा पढ़ाई करती है.
शिक्षक ने आरोपों से किया इनकार
वहीं शिक्षकों पर लगे आरोपों को लेकर विद्यालय के प्रधान शिक्षक का कहना है कि बच्ची को साफ सफाई के संबंध में बोला गया था, लेकिन उन्होंने मारपीट से इनकार किया है. वहीं बच्ची का आरोप है कि विद्यालय में जब प्रार्थना का सत्र चल रहा था, उस दौरान विद्यालय के प्रधान शिक्षक, एक सहायक शिक्षक और एक शिक्षिका ने उसके कपड़े छोटे होने और पुराना हो जाने के कारण जलील किया. साथ ही उसके सिर को दीवार पर पटक दिया.