उत्तर बिहार के कई जिलों के अलग-अलग कॉलेज में पढ़ने वाले लाखों छात्र-छात्राओं की डिग्री एक डीम्ड डेट नहीं मिलने के कारण अटकी हुई है। बिहार विश्वविद्यालय अब इस दिशा में छात्र-छात्राओं की समाधान की दिशा में तेजी से जुट गया है।

दरअसल, बाबा साहब भीमराव अंबेडकर, बिहार विश्वविद्यालयों में लाखों छात्रों की डिग्रियां महज एक डेट के कारण अटकी हुई हैं। बिहार विश्वविद्यालय में डिम्ड डेट की मंजूरी नहीं मिलने से लाखों छात्रों को डिग्री नहीं मिल पा रही है। विश्वविद्यालय में डिम्ड डेट की मंजूरी मिलने के बाद से ही छात्रों और छात्राओं को डिग्री दी जाती है और बीते कई वर्ष से इस दिशा में कोई भी कार्रवाई नहीं की गई है। अब इसको लेकर बाबा साहब भीमराव अंबेडकर यूनिवर्सिटी प्रशासन जुट गया है।

डिग्री ने मिलने से छात्र-छात्राओं में नाराजगी व्याप्त है। अब बिहार विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. दिनेश चंद्र राय ने बताया कि डिम्ड डेट की मंजूरी के लिए प्रस्ताव भेज दिया गया है। जल्द ही छात्रों को डिग्री मिलनी शुरू हो जाएगी। बिहार विश्वविद्यालय में छात्रों को डिग्री नहीं मिलने से पिछले दिनों हुई Ph.D के लिए होने वाले इंटरव्यू में काफी परेशानी हुई थी।

छात्रों ने परीक्षा विभाग से एक लिखित टेस्टिमोनियल लेकर इंटरव्यू दिया। विभाग ने कहा कि डिम्ड डेट की मंजूरी नहीं मिलने से उन्हें अभी डिग्री भी नहीं मिल सकती है। कुलपति ने कहा, जल्द ही छात्रों को उनकी डिग्री डीजी लॉकर पर उपलब्ध करा दी जाएंगी। इस दिशा में शिक्षा विभाग के सचिव से बात हो गई है।