पटना:केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी ने आरजेडी अध्यक्ष लालू यादव को लेकर आपत्तिजनक बयान दिया है. उन्होंने दावा किया कि लालू की जाति यादव नहीं है. पटना में पत्रकारों से बातचीत के दौरान तेजस्वी यादव से जुड़े सवाल पर प्रतिक्रिया देते हुए मांझी ने कहा कि मेरी जाति पर सवाल उठाने से पहले तेजस्वी को अपने पिता की जाति के बारे में पता लगाना चाहिए कि वह यादव हैं भी या नहीं?

किसके जन्मे हैं लालू यादव?
हम संरक्षक जीतनराम मांझी ने बेहद ही तीखे लहजे में कहा कि अगर तेजस्वी यादव मुझे जीतनराम मांझी की बजाय जीतनराम शर्मा कहते हैं तो मैं उनसे पूछना चाहता हूं कि वो बताएं कि उनके पिता क्या हैं? केंद्रीय मंत्री ने कहा कि तेजस्वी को पता भी नहीं है कि लालू यादव किसके जन्मे हुए हैं? उन्होंने कहा कि वास्तव में लालू गड़रिया पिता के बेटे हैं. वह यादव नहीं, बल्कि गड़रिया जाति से हैं. ये बात तेजस्वी को अपने पिता से जरूर पूछना चाहिए.

