मुजफ्फरपुर के राम दयालु नगर अतरदह निवासी श्वेता कुमारी बीते 29 सितंबर रविवार से लापता है। स्वेता कोचिंग जाने का कह कर घर से निकली थी। जिसके बाद वह घर नहीं लौटी। परिजनों ने बहुत खोजबीन की लेकिन उसका कुछ पता नहीं चल सका।

वहीं परिजनों का कहना है कि लापता होने से 2 दिन पहले श्वेता को किसी अनजान नंबर से धमकी भरे मैसेज आ रहे थे। जिसके बाद उन्होंने साजिश के तहत अगवा करने की आशंका जताई है।


साथ ही स्वेता के चाचा पप्पू कुमार ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि बीते तीन दिनों से स्वेता लापता है, लेकिन अबतक पुलिस द्वारा इस मामले को लेकर कोई भी कार्रवाई नहीं की गई है।


आगे उन्होंने कहा कि सरकार बेटी बचाओं, बेटी पढ़ाओ का नारा देती है लेकिन बेटी की सुरक्षा के लिए कोई भी टॉस कदम नहीं उठाया जा रहा है। जिसके बाद उन्होंने यह धमकी दी की अगर पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई जल्द ही नहीं की गई तो वह पूरे परिवार के साथ थाने में आत्मदाह कर लेंगे।




