मुजफ्फरपुर: आज से शारदीय नवरात्रि की शुरुआत हो गई है। ऐसे में मुजफ्फरपुर के तमाम पूजा पंडालों में भक्तजन माता रानी के आगमन की तैयारियों में जूट गए हैं। वहीं ग्रामीण क्षेत्रों की बात करें तो नवरात्रि के पहले दिन जिले के बोचहां प्रखंड अंतर्गत सरफुद्दीनपुर में 551 कन्याओं द्वारा भव्य कलश यात्रा निकाली गई।

कलश यात्रा के दौरान पूरा इलाका जय माता दी के जयकारे से गुंजायमान रहा। बता दें कि मां की आराधना के लिए पूजा पंडाल के साथ मेला का भी आयोजन किया जा रहा है।


इस दौरान मेले के आयोजक सुरेंद चौधरी ने बताया कि पहली बार यहां के बच्चे और अभिवावक बढ़-चढ़ कर सहयोग कर रहे हैं। इन नौ दिनों में माता की आराधना होगी। जिसमें पूजा अर्चना के बाद आरती और प्रसाद वितरण का भी आयोजन किया गया है।






