पटना. बिहार से मानसून विदाई का समय आ चुका है, लेकिन अब भी प्रदेश के आसमान पर बादल मंडरा रहे हैं. पटना मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, राज्य के उत्तर-पश्चिम और उत्तर-मध्य भाग के कुछ जिलों में 15 अक्टूबर तक हल्की या मध्यम बारिश का पूर्वानुमान है.
मौसम विभाग के अनुसार, मानसून इस साल 15 अक्टूबर तक सक्रिय रह सकता है, क्योंकि भारत के उत्तर पूर्व हिस्से में साइक्लोनिक सर्कुलेशन बन रहा है. मौसम विभाग ने आज भी बिहार के 12 जिलों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई है.

मौसम विभाग ने बताया है कि आज किशनगंज, अररिया, सुपौल, सहरसा, मधेपुरा, पूर्णिया, कटिहार, खगड़िया, भागलपुर, मुंगेर, बांका और जमुई जिलों में बारिश होगी. इसके अतिरिक्त अन्य सभी जिलों में मौसम शुष्क बना रहेगा इस दौरान अधिकतम तापमान 30 से 34 और न्यूनतम तापमान 26 से 28 डिग्री सेल्सियस के बीच बने रहने की संभावना है. विभाग के अनुसार, प्रदेश में 12 अक्टूबर तक बारिश की संभावना है.

बता दें कि बिहार में 17 जिलों की 14.62 लाख आबादी बाढ़ से प्रभावित है. इसको लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शुक्रवार को हाई लेवल मीटिंग में अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिये. उन्होंने अधिकारियों को जल्द से जल्द बाढ़ पीड़ितों को राहत सामग्री पहुंचाने, टूटे सड़क और तटबंध को जल्द से जल्द ठीक करने के आदेश दिए. मुख्यमंत्री ने बाढ़ पीड़ितों को लेकर बड़ी घोषणा की.
सीएम नीतीश ने ऐलान किया कि पहले चरण में बाढ़ पीड़ितों को 7-7 हजार रुपए ट्रांसफर किए गए हैं. कुल 4.39 लाख परिवारों के खाते में डीबीटी के जरिए कुल 307 करोड़ रुपए भेजे गए हैं. इसके अलावा बाढ़ राहत शिविर में बच्चे को जन्म देने वाली मां को 10 हजार रुपए का सहायक अनुदान मिलेगा. दूसरे चरण में बाढ़ से प्रभावित परिवारों को दुर्गा पूजा के पहले 9 अक्टूबर तक उनके खाते में राशि निश्चित रूप से ट्रांसफर हो जाएंगे.

वहीं, अब कुछ जिलों में तापमान में थोड़ी बढ़ोतरी देखी गई. 24 घंटे में सीतामढ़ी सबसे गर्म जिला रहा, जहां का अधिकतम तापमान 35.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.

इसके बाद गोपालगंज में 35.7 डिग्री, मधुबनी में 35.2 डिग्री, औरंगाबाद 34.2 डिग्री, गया में 33.6 डिग्री, रोहतास में 33.2 डिग्री, वैशाली में 33.7 डिग्री, गया में 33.6 और दरभंगा में 32.8 डिग्री तापमान रिकॉर्ड किया गया.

