शनिवार को जेडीयू पार्टी कार्यालय में राज्य कार्यकारिणी की अहम बैठक हुई. वहीं, इस बैठक से पहले एक पोस्टर ने सबका ध्यान खींच लिया.
दरअसल, जेडीयू के प्रदेश महासचिव छोटू सिंह ने एक पोस्टर लगाकर प्रदेश के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के लिए भारत रत्न की मांग की है. पोस्टर में लिखा है कि प्रख्यात समाजवादी बिहार के विकास पुरुष माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जो को भारत रत्न दिया जाए.

आरजेडी ने भारत रत्न की मांग पर उठाए सवाल
अब इस पोस्टर ने राजनीतिक हलचलें तेज कर दी है. यह पहली बार नहीं है, जब बिहार में पोस्टर के जरिए अपनी मांग रखी गई है और इस पर जमकर सियासी बयानबाजी हो रही है. एक तरफ जेडीयू के इस मांग को बीजेपी का समर्थ मिल रहा है तो दूसरी तरफ आरजेडी ने इसे लेकर तंज कसा है. आरजेडी नेता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि बिहार में डबल इंजन की सरकार है. केंद्र में इनकी सरकार है और अब भारत रत्न की मांग की जा रही है.

नीतीश कुमार के लिए उठी भारत रत्न की मांग
जेडीयू कार्यकर्ताओं ने यह पोस्टर नीतीश कुमार की राजनीति को खत्म करने के लिए लगाया है. जेडीयू की तरफ से नीतीश कुमार को भारत रत्न देने की मांग उठ चुकी है और जेडीयू नेता का कहना है कि वह इसके लिए दिल्ली जाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मुलाकात करेंगे. इससे पहले जून महीने में भी नीतीश कुमार के पोस्टर राजधानी पटना की सड़कों पर लगाए गए थे. इस पोस्टर पर सीएम नीतीश की फोटो के साथ लिखा था कि टाइगर जिंदा है.

आपको बता दें कि बिहार में अगले साल विधानसभा चुनाव होने वाला है और उससे पहले जेडीयू-बीजेपी में भी मतभेद नजर आ रहा है. हालांकि नीतीश कुमार के लिए भारत रत्न की मांग में बीजेपी ने भी जेडीयू का समर्थन किया है.

आगामी विधानसभा चुनाव में एनडीए की तरफ से नीतीश कुमार ही सीएम फेस होंगे. एक तरफ जहां विपक्ष राज्य सरकार को घेरने का एक मौका नहीं छोड़ रही है तो वहीं नीतीश सरकार भी विपक्ष पर पलटवार करती नजर आ रही है. सभी राजनीतिक पार्टियां अभी से विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुट चुकी है.

